धारा 370 पर पाकिस्‍तान को नहीं मिला किसी का साथ, मुस्‍लिम देश भी नहीं आए संग

केंद्र सरकार ने सोमवार को जो इतिहास रचा, उससे जहां एक ओर देशभर में खुशी का माहौल है, वहीं पाकिस्‍तान को अभी तक यही समझ नहीं आया है कि वह आखिर करे क्‍या.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
धारा 370 पर पाकिस्‍तान को नहीं मिला किसी का साथ, मुस्‍लिम देश भी नहीं आए संग

इमरान खान, पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री

Advertisment

केंद्र सरकार ने सोमवार को जो इतिहास रचा, उससे जहां एक ओर देशभर में खुशी का माहौल है, वहीं पाकिस्‍तान को अभी तक यही समझ नहीं आया है कि वह आखिर करे क्‍या. पाकिस्‍तान ने पहले तो भारत को गीदड़ भभकी दी, उसके बाद अपने मित्र देशों से मदद की गुहार लगाई है. हालांकि, यह बात और है कि कोई भी देश पाकिस्‍तान के साथ नहीं आया. पूरे मामले में पाकिस्‍तान अलग थलग पड़ चुका है. सोमवार को धारा 370 हटने के बाद पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री ने कहा था कि जम्‍मू कश्‍मीर अंतरराष्‍ट्रीय तौर पर विवादित क्षेत्र है. 
यह भी पढ़ें ः 370 का मसौदा बनाने से आंबेडकर ने कर दिया था इनकार, क्‍या आप जानते हैं किसने तैयार किया था

इसका एक पक्ष होने के नाते पाकिस्‍तान इस कदम का विरोध करेगा. हालांकि, धारा हटे दो दिन का वक्‍त हो चुका है, लेकिन चीन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने इस भारत का अंतरिक मामला माना है. यूएस विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रमों पर करीब से नजर रखे हैं. उन्होंने दोनों पक्षों से सीमा पर शांति बनाए रखने की अपील की.
यह भी पढ़ें ः धारा 370 हटने के बाद पाकिस्‍तान का मीडिया भी बौखलाया

जहां एक ओर चीन ने पाकिस्‍तान का साथ छोड़ दिया है, वहीं तुर्की पाक साथ खड़ा होते दिख रहा है. पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगान को सोमवार को फोन कर मदद मांगी और उन्होंने भारतीय अधिकृत कश्मीर में बदलते हालातों पर मदद देने का भरोसा जताया.

Source : News Nation Bureau

pakistan America muslim Article 370 Support country Turki
Advertisment
Advertisment
Advertisment