पाकिस्तान: ईशनिंदा पर हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए सेना तैनात, अब तक 6 की मौत

पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में इस्लामिक संगठन के प्रदर्शन को समाप्त करने में पुलिस अभियान के असफल रहने के बाद सेना की तैनाती की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पाकिस्तान: ईशनिंदा पर हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए सेना तैनात, अब तक 6 की मौत

पाकिस्तान में प्रदर्शन के दौरान तैनात जवान (फोटो IANS)

Advertisment

पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में इस्लामिक संगठन के प्रदर्शन को समाप्त करने में पुलिस अभियान के असफल रहने के बाद सेना की तैनाती की है।

बता दें कि शनिवार पाकिस्तानी सुरक्षाबलों द्वारा इन प्रदर्शनकारियों को हटाने के दौरान 100 पुलिसकर्मियों सहित लगभग 230 लोग घायल हो गए।

ये प्रदर्शनकारी देश के कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे, जिन पर ईशनिंदा का आरोप लगा है।

और पढ़ें : मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद की नजरबंद अवधि 90 दिनों के लिए बढ़ी

गृह मंत्री की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 'संघीय सरकार इस्लामाबाद में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सेना की तैनाती का आदेश देता है।'

सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को फोन कर कहा था कि इस स्थिति पर नियंत्रित करने के लिए सेना की तैनाती की जरूरत है।

तहरीक-ए-लब्बैक पार्टी के मौलवी खादिम हुसैन रिजवी के अनुयायियों को तितर-बितर करने में लगभग 5,500 सुरक्षाबलों के असफल रहने के बाद यह फोन कॉल किया गया।

तहरीक-ए-लब्बैक के प्रदर्शनकारी कानून मंत्री जाहिद हामिद के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

और पढ़ें : मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की नजरबंदी पर लगी रोक हटी, कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश

Source : News Nation Bureau

pakistan army Protesters diploy rage violence
Advertisment
Advertisment
Advertisment