बेहूदा हरकतों पर उतरा कंगाल पाकिस्तान, निवेशकों को लुभाने परोसी 'नंगई'

कंगाल पाकिस्तान अब विदेशी पूंजी लाने के लिए ऐसी-ऐसी हरकतें कर रहा है कि आप भी जानकर दंग जाएंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
बेहूदा हरकतों पर उतरा कंगाल पाकिस्तान, निवेशकों को लुभाने परोसी 'नंगई'

विदेशी निवेशकों के सामने डांस करतीं बैली डांसर (ट्विटर)

Advertisment

कंगाल पाकिस्तान अब विदेशी पूंजी लाने के लिए ऐसी-ऐसी हरकतें कर रहा है कि आप भी जानकर दंग जाएंगे. पाकिस्तान विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए किसी भी हद तक गिरने के लिए तैयार है. इसका ताजा उदाहरण पूर्व सोवियत संघ का हिस्सा रहे अजरबैजान देश में देखने को मिला. वहां हुए विदेशी निवेशकों के सम्मेलन में निवेशकों को रिझाने के लिए पाकिस्तान ने बैली डांसर्स का आयोजन किया.

यह भी पढ़ेंःचंद्रयान 2 का मजाक उड़ाने वाले पाकिस्तान के बेटे ने जीता लाखों भारतीयों का दिल, देखें Video

पाकिस्तान की शरहद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SCCI) पेशावर ने अजरबैजान की राजधानी बाकू में निवेश कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. इस आयोजन का मकसद पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनखवा में विदेशी निवेश लाना था. इस दौरान पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनखवा में मौजूद निवेश की संभावनाओं के बारे में तो बताया ही, लेकिन निवेशकों को हैरानी तब हुई जब उनके मनोरंजन के लिए बैली डांसर्स स्टेज पर आईं.

बैली डांसर्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो से तीन बैली डांसर्स स्टेज पर डांस करते नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद पाकिस्तान सरकार की खूब आलोचना हो रही है. ट्विटर पर लोगों ने बरसते हुए पूछा है कि क्या यही नया पाकिस्तान है. एक यूजर ने लिखा है कि भारत चांद पर अपने यान भेज रहा है और पाकिस्तान निवेशकों को लुभाने के लिए बैली डांसर्स को बुला रहा है.

यह भी पढ़ेंःहम चांद तक पहुंच गए, लेकिन पाकिस्तान अभी भी गधे एक्सपोर्ट कर रहा है: गिरिराज सिंह

गौरलतब है कि इस दिनों पाकिस्तान की माली हालत बेहद खराब है. पाकिस्तान अपनी आर्थिक हालत सुधारने के लिए अपने सहयोगी देशों से लगातार मदद की गुहार लगा रहा है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान मदद के लिए चीन, अमेरिका, यूएएई के पास जा रहे हैं. पाकिस्तान की सरकार वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ (IMF) के सामने भी हाथ फैला चुकी है. इस पर आईएमएफ ने पाकिस्तान को अगले तीन सालों में 6 बिलियन डॉलर कर्ज देने का ऐलान भी कर दिया है.

pakistan imran-khan Foreign investors Foreign Investment belly dance
Advertisment
Advertisment
Advertisment