पाकिस्तान के 8 राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबली निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है।
पाकिस्तान में आज 841 निर्वाचन सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में छपी खबर के अनुसार 8 में से 7 निर्वाचन क्षेत्रों मे उम्मीदवारों की मौत हुई है और 1 उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल - एन) के नेता हनीफ अब्बासी को इफेड्रीन कोटा मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के कारण उन्हे अयोग्य घोषित कर चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
और पढ़ें: पाकिस्तान की महिलाओं के हाथ में है ताकत, जरूर करें वोट: मलाला युसुफज़ई
गौरतलब है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग (EPC) ने पीके-78 पेशावर, पीपी-87 मियांवाली, पीएस-87 मलीर, पीके-99 डेरा इस्माइल खान, पीबी-35 मस्तुंग, पीपी-103 और एनए-103 फैसलाबाद निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव स्थगित किया है।
इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि वह पाकिस्तान में हो रहे चुनाव पर करीब से नजर बनाए हुए है।
अमेरिका ने कहा कि वह पाकिस्तान में निष्पक्ष, आजाद, पारदर्शी एवं जिम्मेदार चुनाव का समर्थन करता है।
और पढ़ें: अनिश्चितता और आतंकी हमलों के बीच आज पाकिस्तान के 20 करोड़ लोग चुनेंगे नई सरकार
Source : News Nation Bureau