पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पार्टी की जीत पर बधाई दी। उन्होंने देश को एक ऐसे नेता को चुनने के लिए बधाई दी, जो आम लोगों की भलाई के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
इमरान देश के 11वें आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने के बाद सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।
बुशरा बीबी ने आम चुनाव में पीटीआई की जीत पर खुशी जताते हुए संदेश में कहा, 'अल्लाह ने एक ऐसे शख्स को देश का नेता बनाया है, जो लोगो के अधिकारों का ख्याल रखता है।'
उन्होंने विधवाओं, गरीबों और अनाथों को बधाई देते हुए कहा कि पीटीआई प्रमुख पाकिस्तान के सभी नागरिकों के जीवन की रक्षा करेंगे।
और पढ़ें: भारत के साथ संबंध बेहतर करने वाले बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई खुशी, कहा- उम्मीद है इमरान इसे लागू भी करेंगे
उल्लेखनीय है कि देश में 25 जुलाई को चुनाव हुए थे। पीटीआई को नेशनल असेबंली की 269 सीटों में से 109 सीटों पर जीत दर्ज की है।
इमरान के निकटतम प्रतिद्वंद्वी शाहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 63 सीटें जीती हैं।
तीसरे स्थान पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) है। पार्टी ने 39 सीटें जीती हैं। अभी 20 सीटों पर मतगणना हो रही ैह।
इमरान को सरकार गठन के लिए 137 सीटों की दरकार है, इसका मतलब यह है कि उन्हें सरकार बनाने के लिए छोटी पार्टियों का समर्थन लेना होगा।
और पढ़ें: ब्रिक्स समिट: मोदी और जिनपिंग ने की मुलाकात, सहयोग बढ़ाने पर बातचीत
Source : IANS