पाक में इंडियन सांग पर स्कूली बच्चों के नाचने के बाद स्कूल का रजिस्ट्रेशन किया गया खत्म

स्कूल के मालिक को बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा गया कि वह निजी संस्थान निरीक्षण एवं पंजीकरण निदेशालय सिंध (DIRPIS) के समक्ष पेश हों.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
पाक में इंडियन सांग पर स्कूली बच्चों के नाचने के बाद स्कूल का रजिस्ट्रेशन किया गया खत्म

फाइल फोटो

Advertisment

पाकिस्तान के कराची में एक सांस्कृतिक समारोह के दौरान कुछ छात्रों द्वारा एक भारतीय गाने पर नृत्य करने और भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मामला सामने आने के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने स्कूल का पंजीकरण निलंबित कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि इस घटना से 'राष्ट्रीय गरिमा' को ठेस पहुंची है.स्कूल के मालिक को बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा गया कि वह निजी संस्थान निरीक्षण एवं पंजीकरण निदेशालय सिंध (DIRPIS) के समक्ष पेश हों.

यह भी पढ़ें: Pulwama attack : 'उरी' अभिनेता विक्की कौशल ने कहा- पुलवामा हमले को भूलना नहीं चाहिए

दि न्यूज इंटरनेशनल की खबर के मुताबिक, पिछले हफ्ते यह घटना उस वक्त सामने आई जब कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इस घटना की काफी आलोचना कर रहे हैं. खबर के मुताबिक, भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के आरोप में 'मामा बेबी केयर कैंब्रिज स्कूल' का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है. DIRPIS ने स्कूल के विवादित कार्यक्रम की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है. विवादित कार्यक्रम में छात्र एक भारतीय गाने पर नृत्य कर रहे थे और पीछे के हिस्से में भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे थे.

DIRPIS के रजिस्ट्रार राफिया जावेद के मुताबिक, शैक्षणिक संस्थानों में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना पाकिस्तान की राष्ट्रीय गरिमा के खिलाफ है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Pulwama Attack : कुछ आतंकवादियों की वजह से देश का विकास नहीं रुकना चाहिए : सिद्धू

यह कार्रवाई तब की गई जब निदेशालय को पता चला कि स्कूल ने 'जानबूझकर' ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया. स्कूल के मालिक से कहा गया है कि वह नोटिस प्राप्त करने के तीन दिनों के भीतर इस मामले पर अपना रुख साफ करें, वरना स्कूल का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा. बहरहाल, इस मामले पर स्कूल के मालिक ने न तो निदेशालय को जवाब दिया और न ही अधिकारियों के समक्ष पेश हुए, जिसके कारण स्कूल का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया.

जावेद ने कहा कि यह बहुत संवेदनशील मामला है जिससे जनाक्रोश भड़क सकता है. स्कूल की उप-प्रधानाचार्य फातिमा ने कहा कि पिछले हफ्ते स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया ताकि उन्हें अलग-अलग देशों की संस्कृतियों के बारे में जागरूक किया जा सके.

यह भी पढ़ें: Pulwama Terror Attack में सनसनीखेज खुलासा, रावलपिंडी के अस्‍पताल से आतंकियों को गाइड कर रहा था मसूद अजहर

फातिमा ने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्रों ने सऊदी अरब, अमेरिका, मिस्र, पाकिस्तान, भारत एवं अन्य देशों की संस्कृतियों पर प्रस्तुतियां दी. लेकिन कुछ पत्रकारों ने मामले को तोड़-मरोड़कर पेश किया और कार्यक्रम के एक खास हिस्से का जिक्र किया ताकि स्कूल को निशाना बनाया जा सके.

Source : IANS

latest news of Pakistan pakistan ended a registration of a school after dancing on indian song DIRPIS pakistan school registration ends
Advertisment
Advertisment
Advertisment