Advertisment

Lahore Airport Fire: पाकिस्तान के लाहौर हवाई अड्डे पर लगी भीषण आग, कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बाधित

Lahore Airport Fire: पाकिस्तान के लाहौर हवाई अड्डे में स्थित लाउंज में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. घटना के चलते इनॉगरल हज यात्रा सहित कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बाधित हो गईं.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
lahore

Lahore Airport Fire( Photo Credit : social media)

Advertisment

Lahore Airport Fire: पाकिस्तान के लाहौर हवाई अड्डे में स्थित लाउंज में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. घटना के चलते इनॉगरल हज यात्रा सहित कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बाधित हो गईं. घटना की इत्तला पर फौरन आपातकालीन सेवाएं मौक पर पहुंची, जिसके चलते आग की लपटों पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में अबतक जान मान की कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया. 

सामने आई हादसे की तमाम तस्वीरों में हवाई अड्डे से धुंआ निकलता साफ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी का मंजर साफ देखा जा सकता है. फिलहाल हादसे के पीछे की मूल वजह पता लगाने की कोशिश हो रही है. एक विशेष जांच दल को मामले की तफ्तीश के लिए तैनात किया गया है. हवाईअड्डे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, भीषण आग की चपेट में आने से आव्रजन काउंटर को काफी नुकसान पहुंचा है. 

गौरतलब है कि, आग की लगने की इस घटना का सीधा असर लाहौर हवाई अड्डे फ्लाइट शेड्यूल पर पड़ा है. जिसमें पहली हज यात्रा और पांच अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है. प्रभावित लोगों में कतर एयरवेज़ की उड़ान क्यूआर 629 भी शामिल थी.

Source : News Nation Bureau

pakistan pakistan fire breaks out Lahore Airport Fire Lahore Airport
Advertisment
Advertisment
Advertisment