Advertisment

पाकिस्तान ने कहा, भारतीय पायलट को लौटाने के लिए तैयार, इमरान खान कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी से बात

कुरैशी ने यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तैयार हों तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान टेलीफोन पर बातचीत को इच्छुक हैं.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने कहा, भारतीय पायलट को लौटाने के लिए तैयार, इमरान खान कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी से बात

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि वह भारतीय पायलट को लौटाने के लिए तैयार है अगर इससे दोनों देशों के बीच तनाव कम होता है. कुरैशी ने यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तैयार हों तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान टेलीफोन पर बातचीत को इच्छुक हैं. जियो न्यूज के मुताबिक कुरैशी ने कहा, 'हम कब्जे में लिए गए भारतीय पायलट को लौटाने को तैयार हैं अगर इससे शांति की तरफ बढ़ते हैं. हम हर सकारात्मक कदम की ओर बढ़ने के लिए तैयार हैं.' वहीं सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि भारत कोई बातचीत नहीं करेगा और यह एक चेतावनी है.

शाह महमूद कुरैशी ने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत को तैयार हैं.'

इसके अलवा कुरैशी ने पुलवामा हमले के संबंध में भारत द्वारा सौंपे गए डॉजियर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कार्यकारी उच्चायुक्त को डॉजियर सौंपा है और हम इसकी जांच करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं खुले दिल के साथ डॉजियर का मूल्यांकन करूंगा और फिर देखेंगे कि इस पर बातचीत हो सकती है या नहीं.'

पाक विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान पहले दिन से शांति की बात कर रहा है. उन्होंने कहा, 'अगर भारत आतंकवाद पर बात करना चाहता है को हम तैयार हैं.'

कुरैशी से जब पूछा गया कि क्या इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की अबुधाबी में प्रस्तावित बैठक के इतर वह भारतीय भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मिलने को तैयार हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें मिलने में कोई झिझक नहीं होगी लेकिन सुषमा स्वराज से बातचीत के लिए ओआईसी फोरम नहीं है.

दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना गुरुवार शाम 5 बजे दिल्ली में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेगी. बताया जा रहा है कि सेनाओं के प्रमुख भारतीय रणनीति को लेकर आगे की जानकारी देंगे.

पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित जैश के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की जिसमें उसके कैंपों को तहस-नहस किया गया. जिसके बाद पाकिस्तान ने भी बुधवार को भारतीय वायु सीमा में घुसपैठ की लेकिन भारतीय विमानों ने उसे खदेड़ते हुए भगा दिया था.

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दोनों पक्षों की वायुसेनाओं के बीच झड़प के बाद भारतीय पायलट को हिरासत में ले लिया था. इस झड़प में पाकिस्तान के एक विमान को मार गिराया गया और भारतीय वायुसेना को भी अपना एक मिग 21 खोना पड़ा.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi imran-khan पाकिस्तान इमरान खान india pakistan tension Shah Mehmood Qureshi शाह महमूद कुरैशी PAKISTAN FM indian pilot
Advertisment
Advertisment
Advertisment