पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पीएम मोदी को बताया 'आतंकवादी'

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुने हुए आतंकवादी हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पीएम मोदी को बताया 'आतंकवादी'

ख्वाजा मोहम्मद आसिफ (फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना हुआ आतंकवादी करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके हाथ मुसलमानों के खून से रंगे हुए हैं।

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तरफ से लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए ये बात कही।

आसिफ ने पाकिस्तान के टीवी चैनल जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'सुषमा स्वराज ने हम पर आतंकवाद का निर्यात करने का आरोप लगाया है। एक आतंकवादी खुद भारत का प्रधानमंत्री है।'

उन्होंने कहा, 'गुजरात में मारे गए मुसलमानों के खून से उनके हाथ से रंगे हुए हैं।'

उन्होंने कहा कि भारत का शासन एक आतंकवादी पार्टी आरएसएस के हाथ में है।

और पढ़ें: IS ने ली लास वेगास गोलीबारी की जिम्मेदारी, FBI ने नहीं माना आतंकी हमला

आसिफ ने कहा कि भारत में मुसलमानों को गौरक्षा के नाम पर मारा जा रहा है। इतना ही नहीं दलित, मुसलमान, इसाई सबकी हालत एक जैसी है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी इसलिये जीतकर आई क्योंकि वहां पर सांप्रदायिक सवर्ण हिंदुओं ने उसे वोट दिया।

पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की बयानबाजी इन दिनं बढ़ी है। खासकर संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की पूरी दुनिया के सामने भारत ने पोल खोलकर रख दी।

संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि जहां भारत ने आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान बनाए हैं वहीं पाकिस्तान ने लश्कर ए तौयबा, जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन बनाया है।

स्वराज ने कहा था कि पाकिस्तान दुनिया में आतंकवाद का निर्यात कर रहा है।

और पढ़ें: लोगों की भागीदारी से ही स्वच्छ भारत का सपना होगा पूरा: पीएम मोदी

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi pakistan Khawaja Asif
Advertisment
Advertisment
Advertisment