पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भविष्य में भारत को सर्जिकल स्ट्राइक या फिर उसके परमाणु ठिकानों पर किसी भी प्रकार का हमला नहीं करने की चेतावनी दी है।
ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर ऐसा होता है तो किसी को यह उम्मीद नहीं करना चाहिए कि उनका देश संयम बरतेगा।
भारतीय वायुसेना के मार्शल बीएस धनोआ के गुरुवार के बयान पर कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसियों के साथ शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में रहना चाहता है।
ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, 'हालांकि, भारत अगर पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करता है या फिर परमाणु ठिकानों को निशाना बनाता है तो किसी को भी हमसे संयम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।'
यह भी पढ़ें: वायुसेना प्रमुख बोले, चीन-पाकिस्तान से एक साथ निपटने में सक्षम भारत
वाशिंगटन की एक थिंक टैंक 'यूएस इंस्टिट्यूट ऑफ पीस' के एक कार्यक्रम में ख्वाजा ने कहा कि फिलहाल भारत के साथ रिश्ते सबसे खराब हाल में है।
बता दें कि धनोआ ने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान और चीन से एक साथ निपटने में सक्षम है।
अमेरिकी से लगातार मिल रही फटकार पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि यूएस को उनके देश से हारे हुए लड़के की तरह पेश नहीं आना चाहिए। ख्वाजा ने कहा कि अमेरिका पहले ही अफगानिस्तान में लड़ाई हार चुका है और केवल युद्ध से बेहाल देश में पैदा हुई स्थिति से उबरने की कोशिश कर रहा है।
एक सवाल के जवाब में ख्वाजा ने माना कि अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधो में कुछ मुश्किले हैं।
यह भी पढ़ें: खत्म नहीं हुआ डोकलाम विवाद, चीन ने फिर शुरू किया सड़क निर्माण
ख्वाजा ने कहा, 'हमें अमेरिका से कुछ समस्या है। हमारे बीच विश्वास की कमी है। हम इसे दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।'
साथ ही ख्वाजा ने कहा कि हाल के दिनों में पाकिस्तान के रूस से रिश्ते बेहतर हुए हैं और इसे और सुधारने की जरूरत है।
ख्वाजा ने पाकिस्तान में मदरसों और कट्टरता के सवाल पर कहा, 'मदरसे, हम उनसे सहमत हो या नहीं लेकिन पाकिस्तान में वे सबसे बड़े एनजीओ हैं। पाकिस्तान में 20,000 मदरसे हैं। इतनी बड़ी संख्या में केवल कुछ ही प्रदूषित सोच वाले हैं। इनकी संख्या केवल 300 से 400 तक की है। सरकार इन मदरसों पर ध्यान दे रही है।'
यह भी पढ़ें: बेटी बचाओ: सोनम से लेकर सोफिया हयात तक बचपन में हुईं यौन शोषण का शिकार
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान की गीदड़भभकी, भारत को सर्जिकल स्ट्राइक नहीं करने को कहा
- वायुसेना प्रमुख धनोआ के बयान पर पाकिस्तान की ओर से आई है प्रतिक्रिया
- वायुसेना प्रमुख ने कहा था- चीन और पाकिस्तान से एक साथ निपटने में सक्षम है भारत
Source : News Nation Bureau