पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भले ही करतारपुर कॉरिडोर के कार्यक्रम में शांति, दोस्ती और तरक्की की बात की थी पर 24 घंटे के भीतर ही उनके मंत्री ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान (Pakistan) की असल मंशा क्या है. जी हां, इमरान सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि करतारपुर इवेंट दरअसल, इमरान खान (Imran Khan) की गुगली थी. खास बात यह है कि जब कुरैशी यह बोल रहे थे तो इमरान कार्यक्रम में सबसे आगे बैठे उन्हें सुन रहे थे.
गुरुवार को कुरैशी ने अफगानिस्तान के बाद भारत को दूसरा महत्वपूर्ण पड़ोसी बताया.
उन्होंने कहा कि इमरान खान (Imran Khan) ने पाक पीएम बनते ही भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया, खत लिखा कि आइए मिल बैठकर बात करें और वे (भारत के प्रतिनिधि) न्यू यॉर्क में मिलने पर राजी होते हैं लेकिन लगता है कि वहां की (भारत) सियासत आड़े आ गई.
Minister of Foreign Affairs Shah Mahmood Qureshi Speech at PTI Government first 100 Days event ceremony at Convention Centre Islamabad (29.11.18) 2/3 @SMQureshiPTI
#TabdeeliKay100Din pic.twitter.com/0iXsZg8Ubl— PTI (@PTIofficial) November 29, 2018
और पढ़ें: करतारपुर कॅारिडोर : क्या पाक की नापाक हरकत का शिकार हुए सिद्धू?
पाक विदेश मंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, 'आपने देखा और दुनिया ने देखा कि कल इमरान खान (Imran Khan) ने करतारपुर की गुगली फेंक दी और उस गुगली का नतीजा क्या हुआ कि जो हिंदुस्तान मिलने से कतरा रहा था उसे दो मंत्रियों को भेजना पड़ा. वे पाकिस्तान (Pakistan) आए.'
बृहस्पतिवार को इमरान सरकार ने आम चुनाव में जीत के बाद अपने शुरुआती 100 दिन पूरे कर लिए. इसी मौके पर कुरैशी ने क्रिकेट की शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'इमरान ने एक गुगली डाली और भारत ने दो मंत्रियों को पाकिस्तान (Pakistan) भेज दिया.'
कुरैशी की यह टिप्पणी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के एक दिन पहले दिए उस बयान पर आई है जिसमें उन्होंने पाक के साथ वार्ता फिर से शुरू करने की संभावना को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि पाकिस्तान (Pakistan) जब तक भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को नहीं रोकता तब तक बातचीत संभव नहीं है.
और पढ़ें: पाक पीएम इमरान खान ने दिया सुझाव, POK में खुले मंदिर का रास्ता, महबूबा मुफ्ती बोली- होना चाहिए विचार
आपको बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) ने इससे पहले बुधवार को करतारपुर कार्यक्रम के लिए स्वराज को भी आमंत्रित किया था लेकिन स्वराज ने पूर्व प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए करतारपुर साहिब आने में असमर्थता जताई थी.
इस कार्यक्रम में दो केंद्रीय मंत्रियों - हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. कुरैशी ने कहा कि करतारपुर सीमा का खुलना क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान (Imran Khan) की सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है.
Watch Video: पाक PM ने कहा-अगर फ्रांस-जर्मनी दुश्मनी भूल सकते हैं तो हिन्दुस्तान-पाकिस्तान क्यों नहीं
Source : News Nation Bureau