पाकिस्तान में सियासी ड्रामा अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. सत्ता बेदखल होने के बाद अब पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने नई सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. इमरान खान के घर पर जहां पीटीआई कोर कमेटी की बैठक हुई तो वहीं शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. इमरान खान की पार्टी पीटीआई पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगी. प्रधानमंत्री की कुर्सी जाने के बाद पहली बार इमरान खान का रिएक्शन आया है.
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर पाकिस्तान में फिर एक आजादी की जंग शुरू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 1947 में एक स्वतंत्र राज्य बना, लेकिन सत्ता परिवर्तन की एक विदेशी साजिश के खिलाफ एक और स्वतंत्रता संग्राम आज फिर से शुरू होता है. उन्होंने कहा कि हमेशा से पाकिस्तान की जनता अपनी संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा करती आई है और आगे भी करती रहेगी.
पीएम के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान और पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही ने फोन पर वार्ता की. दोनों नेताओं ने पाकिस्तान की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और अन्य मुद्दों पर चर्चा की. परवेज इलाही ने इमरान खान को भरोसा दिया है कि राजनीतिक मामले सुचारू रूप से चलेंगे. दोनों नेताओं ने पंजाब में सीएम चुनाव के संबंध में संपर्कों पर भी चर्चा की. इस दौरान इमरान ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को वह अपना पूरा सहयोग देंगे.
Source : News Nation Bureau