नोएडा के अस्पताल में हंसी-ख़ुशी निकले चार महीने के मासूम रोहान ने मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। मासूम ने दिल की बीमारी को तो मात दे दी थी लेकिन डिहाइड्रेशन से रोहान हार गया।
पाकिस्तान से इलाज कराने आये मासूम का दिल हिंदुस्तान में धड़का लेकिन डिहाइड्रेशन के चलते पाकिस्तान में उसकी सांसे थम गई। रोहान की मौत की खबर सुनकर अस्पताल में उसका इलाज करने वाले डॉक्टरों की आंखें भी नाम हो गई। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बावजूद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रोहान को इलाज की अनुमति दी और मासूम को मेडिकल वीजा देने में मदद की थी।
बच्चे के पिता कमाल सिद्दीकी ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वीजा के लिए मदद मांगा था। रोहान के पिता ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरा रोहान बीती रात इस दुनिया में नहीं रहा। वो दिल की गंभीर बीमारी से लड़ा और जीता भी, लेकिन डिहाइड्रेशन की वजह से आज वह कब्र में है।'
सुषमा ने बच्चे के माता-पिता के साथ मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा भी कीं थी।
गौरतलब है बच्चे का नोएडा के एक हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक इलाज हुआ था। रोहान के दिल में छेद था और उसका ऑपरेशन काफी क्रिटिकल था। रोहान सिद्दीक परिवार की पहली संतान थी।