पाकिस्तान में कोरोना का प्रकोप, सिंध प्रांत के गवर्नर हुए COVID-19 पॉजिटिव

पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल (Imran Ismail) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. इस्माइल प्रधानमंत्री इमरान खान (imran khand) के बेहद करीबी सहयोगी हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
imran ismail

गवर्नर इमरान इस्माइल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल (Imran Ismail) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. इस्माइल प्रधानमंत्री इमरान खान (imran khand) के बेहद करीबी सहयोगी हैं. सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता इस्माइल ने कहा कि वह संक्रमण को मात देने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं...अल्लाह हमें इस महामारी से लड़ने की ताकत दे.’ प्रधानमंत्री खान और उनकी पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने गर्वनर के जल्द ठीक होने की कामना की है. 

इसे भी पढ़ें:कोरोना ने बिगाड़ी घर की अर्थव्यवस्था, 8.2 लाख कर्मचारियों ने निकाले PF के पैसे

प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने ट्वीट किया, ‘कामना है कि गवर्नर इमरान इस्माइल जल्द ठीक हो जाएं. अल्लाह उन्हें इससे मुकाबला करने की ताकत प्रदान करे.' गवर्नर इस्माइल ने ट्विटर पर हर किसी का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने कहा, ‘मैं जल्द ठीक होने की कामना व्यक्त करने के लिए कैबिनेट के सारे सदस्यों, दोस्तों, परिवार के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. मेरी हालत ठीक है.’ गवर्नर इस्माइल फिलहाल पृथक-वास में हैं.

संक्रमण की पुष्टि होने के पहले 10 दिन गवर्नर का काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा था. इस दौरान वह कई लोगों से मिले थे और कई बैठकों में भी शामिल हुए थे. देश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने वाले इस्माइल सबसे शीर्ष अधिकारी हैं. इससे पहले सिंध के शिक्षा मंत्री सईद गनी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी, लेकिन वह ठीक हो चुके हैं .

और पढ़ें:COVID-19 वायरस के निर्माण को लेकर वुहान ने दिया जवाब, कहा- हमारी क्षमता नहीं है

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 3233 लोग ठीक हो चुके हैं . मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण के अब तक 14079 मामले सामने आए हैं.

pakistan covid-19 Sindh imran ismail coronvirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment