कंगाल पाकिस्तान की इमरान सरकार ने बनाया एक और शर्मनाक रिकॉर्ड

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि कर्ज के यह आंकड़े स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भिजवा दिए हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
पाकिस्‍तानः PM इमरान खान की बढ़ी मुश्‍किलें, इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

इमरान खान( Photo Credit : न्यूज स्टेटस)

Advertisment

आर्थिक कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान में सत्तारूढ़ इमरान सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में रिकार्ड कर्जा लिया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सरकार के एक साल के कार्यकाल में देश के कुल कर्ज में 7509 अरब (पाकिस्तानी) रुपये की वृद्धि हुई है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि कर्ज के यह आंकड़े स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भिजवा दिए हैं.

सूत्रों ने बताया कि अगस्त 2018 से अगस्त 2019 के बीच विदेश से 2804 अरब रुपये का और घरेलू स्रोतों से 4705 अरब रुपये का कर्ज लिया गया. सूत्रों ने बताया कि स्टेट बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले दो महीनों में पाकिस्तान के सार्वजनिक कर्ज में 1.43 फीसदी का इजाफा हुआ है. संघीय सरकार का यह कर्जा बढ़कर 32,240 अरब रुपये हो गया है. अगस्त 2018 में यह कर्ज 24,732 अरब रुपये था.

यह भी पढ़ें- फ्रांस में शस्त्र पूजा के दौरान राफेल विमान के पहियों के नीचे क्यों रखे गए थे नींबू, जानें ज्योतिषियों की राय

मीडिया रिपोर्ट में आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले तीन महीने में सरकार का कर संग्रह 960 अरब रुपये का रहा जोकि एक ट्रिलियन रुपये के लक्ष्य से कम है.

यह भी पढ़ें-Haryana Assembly Election 2019: हरियाणा चुनाव में BJP ने लगाया ग्लैमर का तड़का

pakistan Imran Khans Government Pakistan Government record for Loan Pak Pm Imran Khan Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment