Pakistan Political Crisis पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है. संसद में विश्वास मत साबित करने से एक दिन पहले पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ( Pakistan PM Imran Khan ) ने देश की जनता को संबोधित किया. इमरान खान ( Imran Khan ) ने कहा कि विपक्ष के लोग बिके हुए हैं. सांसद खुलेआम खरीदे और बेचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोकतंत्र का मजाक बना है. इस बीच इमरान खान ने एक बार फिर भारत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एक खुद्दार देश है. पाक प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति आजाद है इसलिए किसी की जुर्रत नहीं कि कोई भारत के साथ साजिश करें.
Pakistan PM Imran Khan in his address to the nation ahead of the no-trust vote said, "I am upset with the Supreme Court's decision. I was upset because when the Dy Speaker conducted the probe, the SC should have investigated it." pic.twitter.com/dtinv3gqp1
— ANI (@ANI) April 8, 2022
इमरान खान भारत का जिक्र करते हुए भावुक हो गए
इमरान खान भारत का जिक्र करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को कोई आंख नहीं दिखा सकता. यही वजह है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत को कोई डरा नहीं पाया. इमरान खान ने कहा कि भारत में उनको बहुत इज्जत मिली है. इमरान खान ने आगे कहा कि उनको सुप्रीम कोर्ट के फैसले से काफी निराशा हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी साजिशों की जांच क्यों नहीं कराई. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी साजिशों वाली चिठ्ठी क्यों नहीं देखाी. अमेरिका के राजदूत ने हमारे राजदूत को बुलाया था और कहा था कि इमरान खान को रूस नहीं जाना चाहिए था. पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि सीक्रेट कोड की वजह से वो चिठ्ठी को सामने नहीं ला सकते हैं.
There is rampant horse-trading in the opposition camp. Which country's democracy allows these kinds of acts.I'm not anti-American but we don't need a one-sided relationship. Look at India,no one can dictate to India on their foreign policy(the way they dictate to us):Pakistan PM pic.twitter.com/xlFRuIy4Xz
— ANI (@ANI) April 8, 2022
इमरान खान ने कहा कि उन्होंने एक मुल्क का सपना देखा था
इमरान खान ने कहा कि उन्होंने एक मुल्क का सपना देखा था, जिसके लिए 26 साल पहले पीटीआइ बनाई थी. उन्होंने पीटीआई का गठन तीन सिद्धांतों पर किया था. इमरान ने पाक जनता से अपील करते हुए कहा कि जिंदा कौम साजिशों के खिलाफ खड़ी होती हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि मुझे इस बात का अफसोस हुआ कि खुले आम हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है। राजनेताओं के जमीर खरीदे जा रहे हैं, उन्हें होटल में भेड़-बकरियों की तरह बंद किया जा रहा है और उनकी कीमतें लगाई जा रही हैं. पाकिस्तान PM ने कहा कि मैं चाहता था कि सुप्रीम कोर्ट कम से कम इसे देखता कि बाहर से एक मुल्क पूरी साजिश करके एक सरकार को गिराता है। ये इतना गंभीर आरोप था कि मैं चाहता था कि इसकी जांच हो। मुझे थोड़ी से मायूसी हुई क्योंकि ये इतना बड़ा मुद्दा है और इसमें सुप्रीम कोर्ट में कोई बात नहीं हुई.
Source : News Nation Bureau