Advertisment

चीन ने कहा, पाकिस्तान से हमारी दोस्ती स्टील से ज्यादा मजबूत, शहद जैसी मीठी

चीन ने पाकिस्तान की पीठ थपथपाते हुए कहा कि चीन और पाकिस्तान की दोस्ती 'स्टील से भी ज्यादा मजबूत और शहद से भी ज्यादा मीठी है'।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
चीन ने कहा, पाकिस्तान से हमारी दोस्ती स्टील से ज्यादा मजबूत, शहद जैसी मीठी

चीन के उप प्रधानमंत्री वांग यांग (फाइल फोटो)

Advertisment

चीन ने पाकिस्तान की पीठ थपथपाते हुए कहा कि चीन और पाकिस्तान की दोस्ती 'स्टील से भी ज्यादा मजबूत और शहद से भी ज्यादा मीठी है'।

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि चीन के उप प्रधानमंत्री वांग यांग ने कहा चीन और पाकिस्तान मुश्किल समय में एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और 'यह दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरेगी और आने वाली पीढ़ियों के साथ और मजबूत होगी।'

समारोह राष्ट्रपति ममनून हुसैन द्वारा ध्वजारोहण समारोह और 31 बंदूकों की सलामी के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी और देश की सशस्त्र सेवाओं के तीनों प्रमुख भी मौजूद थे।

इस्लामाबाद के कन्वेंशन सेंटर में ध्वजारोहण समारोह में हुसैन ने कहा, 'आइए, हम अपने मतभेद भुलाकर मातृभूमि के विकास और सम्पन्नता में योगदान दें। हम नफरत और गलतफहमियां दूर कर प्यार और सद्भावना बढ़ाएं।'

पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने रविवार की आधी रात को वाघा सीमा पर देश का अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्र ध्वज फहराया। 120 फीट गुना 80 फीट के ध्वज को 400 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 35A पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ कर सकती है सुनवाई

सेना प्रमुख ने कहा, 'हम पाकिस्तान के हर आतंकवादी को सूली पर चढ़ा देंगे।' अफगानिस्तान और भारत की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे दुश्मन भले ही पूरब में हों या पश्चिम में, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि पाकिस्तानी जवान उनके आगे कभी नहीं झुकेंगे।'

उन्होंने पाकिस्तान की आंतरिक और बाहरी चुनौतियों को लेकर कहा, 'जो भी ताकत पाकिस्तान को कमजोर करने की कोशिश करेगी, पाकिस्तानी सेना और अन्य सभी संस्थाएं उनके प्रयासों को नाकाम कर देंगी।'

और पढ़ें: पाकिस्तान के नए पीएम शाहिद खकान अब्बासी ने गाया कश्मीर राग

Source : News Nation Bureau

independence-day pakistan china Honey Friendship steel
Advertisment
Advertisment
Advertisment