Advertisment

पाकिस्तान एयरलाइंस का अजीबोगरीब कारनामा, प्लेन की गैलरी में खड़ा कर यात्रियों को कराया सफर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 20 जनवरी की है और फ्लाइट पाकिस्तान के कराची से सऊदी अरब के मदीना जा रही थी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान एयरलाइंस का अजीबोगरीब कारनामा, प्लेन की गैलरी में खड़ा कर यात्रियों को कराया सफर
Advertisment

पिछले साल एक विमान हादसे के बाद हवाई पट्टी पर काले बकरे की बलि देने के बाद पाकिस्तान से एक और चौंकाने वाली खबर आई है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की सऊदी अरब की एक फ्लाइट पर सात यात्रियों को विमान के गलियारे में खड़ा करके ले जाया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 20 जनवरी की है और फ्लाइट पाकिस्तान के कराची से सऊदी अरब के मदीना जा रही थी। सभी सीटें फुल थीं। कराची से मदीना का सफर तीन से चार घंटे का है। विमान में कुल 416 यात्री सवार थे। जबकि स्टाफ सदस्यों को शामिल करने के बाद इसकी कुल क्षमता 409 यात्री की ही है।

पाकिस्तान अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक जो अतिरिक्त यात्री विमान में थे उन्हें हाथ से लिखे बोर्डिंग पास दिए गए थे।

डॉन अखबार से हुए इंटरव्यू में फ्लाइट कैप्टन अनवर ने बताया कि उड़ान भरने से पहले उन्हें इसके बारे में नहीं बताया गया। उड़ान के बाद तात्कालिक लैंडिंग संभव नहीं थी। ऐसा करने से ढेर सारा इंधन लगता और यह एयरलाइंस के हित में नहीं था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में इस्लामी अदालत ने ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ को दी कानूनी मान्यता

दूसरी ओर पाक एयरलाइंस के प्रवक्त दान्याल गिलानी से इस मामले पर कार्रवाई की बात पूछे जाने पर कहा कि मामले की जांच-पड़ताल जारी है और दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब के प्रिंस ने 80 बाजों के लिए टिकट बुक कर उन्हें हवाई सफर करवाया

Source : News Nation Bureau

pakistan pakistan international airlines
Advertisment
Advertisment
Advertisment