पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवादी हाफिज सईद की नजरबंदी एक महीने के लिए बढ़ा दी है। सईद 9/11 के मुंबई आतंकी हमले का जिम्मेदार है।
द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर हाई कोर्ट ने मंगलवार को जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख सईद के वकील को हाफिज सईद के लिए पंजाब गृह विभाग के नए आदेश के खिलाफ एक आवेदन दाखिल करने को कहा है।
पंजाब गृह विभाग ने अपने नवीनतम आदेश में सईद की नजरबंदी और 30 दिनों के लिए बढ़ा दी है। इसकी शुरुआत सोमवार से हो रही है।
इससे पहले गृह विभाग ने अदालत के समक्ष अपना नवीनतम नजरबंदी आदेश पेश किया था। जस्टिस सईद मजहर अली अकबर नकवी ने गृह विभाग के बंद कमरे में सुनवाई की याचिका को अस्वीकार कर दिया था।
सईद मुंबई में नवंबर 2008 में हुई आतंकवादी हमले का मास्टरमांइड है, जिसमें 166 भारतीय व विदेशी मारे गए थे। भारत, पाकिस्तान से इस नरसंहार के लिए सईद को सजा देने का कई बार आग्रह कर चुका है।
पाकिस्तान बोला, हाफिज सईद कभी US का 'डार्लिंग' हुआ करता था
हाफिज सईद का लश्कर-ए-तैयबा बाद में जमात उद दावा बन गया। हाफिज के वकील ए के डोगर ने दलील दी कि सरकार ने याचिकाकर्ताओं-सईद और उसके सहयोगियों-को बिना किसी गवाह के, महज आशंका के आधार पर हिरासत में लिया है।
सरकार ने तर्क दिया कि यदि जेयूडी नेताओं को रिहा किया गया तो इनकी गतिविधियां सार्वजनिक सुरक्षा और व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा पैदा करेंगी।
सेना के कमांडर ने कहा, कश्मीर में आतंकवाद की कमर टूटी, राजनीतिक पहल की जरूरत
Source : IANS