जाधव की फांसी पर पाक की भारत को घुड़की, कहा बाहरी खतरे से निपटने को तैयार

जाधव को फांसी दिए जाने के खिलाफ भारत द्वारा दी गई चेतावनी के जवाब में उन्होंने कहा, 'हम अपने देश की रक्षा हर कीमत पर करेंगे।'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जाधव की फांसी पर पाक की भारत को घुड़की, कहा बाहरी खतरे से निपटने को तैयार

पाकिस्तान ने जाधव के फांसी की सजा को ठहराया जायज

Advertisment

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत के कथित जासूस कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने को जायज ठहराते हुए कहा है कि इस्लामाबाद खुद को बाहरी खतरों से बचाने में सक्षम है।

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने संसद में कहा कि पाकिस्तान इस तरह के तत्वों से सख्ती से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। जाधव को फांसी दिए जाने के खिलाफ भारत द्वारा दी गई चेतावनी के जवाब में उन्होंने कहा, 'हम अपने देश की रक्षा हर कीमत पर करेंगे।'

आसिफ ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने और जासूसी के आरोपी जाधव के मामले की सुनवाई पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई। उन्होंने कहा, 'मामले की सुनवाई में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जो कानून के विरुद्ध हो। तीन महीने तक मामले पर सुनवाई चली।'

और पढ़ें: जाधव की रिहाई को लेकर सरकार के साथ खड़े हुए विपक्षी दल, सुषमा स्वराज ने मांगी थरुर से मदद

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान देश के खिलाफ काम करने वालों के प्रति नरमी नहीं बरतेगा। भारत ने जाधव को फांसी दिए जाने की स्थिति में पाकिस्तान को द्विपक्षीय संबंधों के गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।

इसे भी पढ़ेंः भारत ने आतंकी कसाब पर भी चलाया 3 साल ट्रायल, पाक ने मात्र एक साल में निर्दोष जाधव को दी फांसी

भारत ने इस बात से भी इनकार किया है कि जाधव पाकिस्तान में भारत के जासूस थे और कहा है कि जाधव को ईरान से गिरफ्तार किया गया है। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को दोहराया है कि अगर जाधव को फांसी की सजा दी जाती है तो इसे पूर्वनियोजित हत्या माना जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव के पहले भी फर्जी जासूसी के आरोप में भारतीयों को फांसी दे चुका है पाकिस्तान 

Source : IANS

pakistan Kulbhushan Jadhav Rehman Malik
Advertisment
Advertisment
Advertisment