पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी सलहाकार सरताज अजीज ने कहा है कि उनका देश भारत के अमृतसर में होने वाले 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में भाग लेगा। यह सम्मेलन दिसम्बर में आयोजित किया जाएगा।
अमृतसर में होने वाले हार्ट ऑफ एशिया-इस्तांबुल समूह की इस बैठक में रूस, चीन समेत 14 देशों के विदेश मंत्री और अमेरिका सहित 17 देशों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो सकते हैं। इस दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
उरी में हुए आतंकी हमले और इस्लामाबाद सार्क सम्मेलन का भारत द्वारा बहिष्कार करने के बाद से इस बैठक में पाकिस्तान के शामिल होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन अजीज ने सभी असमंजस से पर्दा हटा दिया।