पाकिस्तानी मीडिया ने इमरान खान पर लगाया बैन, उठाए ये बड़े कदम

पाकिस्तान का मीडिया इमरान खान के किसी भी भाषण का लाइव प्रसारण नहीं करेगा. पाकिस्तान के मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने इस पर बैन लगा दिया है. पाकिस्तान की मीडिया अथॉरिटी ने बताया कि तहरीक -ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में एक रैली करते हुए इस्लामाबाद के एक पुलिस अधिकारी और महिला जज को धमकाया था.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Imran Khan Shahbaz Gill

Imran Khan( Photo Credit : File)

Advertisment

पाकिस्तान का मीडिया इमरान खान के किसी भी भाषण का लाइव प्रसारण नहीं करेगा. पाकिस्तान के मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने इस पर बैन लगा दिया है. पाकिस्तान की मीडिया अथॉरिटी ने बताया कि तहरीक -ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में एक रैली करते हुए इस्लामाबाद के एक पुलिस अधिकारी और महिला जज को धमकाया था. इस रैली का सजीव प्रसारण हो रहा था और इमरान खान की धमकी को पूरे देश ने टीवी पर देखा था. इसके बाद ही ऐसा कदम उठाया गया. 

एडिटिंग के बाद ही प्रसारित होगा भाषण

पाकिस्तान के The Pakistan Electronic Media Regulatory Authority (PEMRA) ने अपने आदेश में कहा है कि इमरान खान की रैली का प्रसारण लाइव न हो. इमरान खान के किसी भी भाषण का प्रसारण एडिट करने के बाद हो. इसके लिए मॉनिटरिंग और संपादकीय टीम अपना पूरा काम कर लेगी. वो हरी झंडी देगी कि इस भाषण में कोई आपत्तिजनक बात नहीं है. उसके बाद ही इमरान खान का कोई भाषण प्रसारित होगा. 

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश बनी आफत, अब तक 22 लोगों की मौत

सभी सेटेलाइट चैनलों पर लागू हुआ बैन

PEMRA का ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है. पीईएमआरए ने ये बैन सभी सेटेलाइट चैनलों पर लागू होगा. दरअसल, इमरान खान ने इस्लामाबाद में रैली करते हुए इस्लामाबाद के पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट को धमकाया था. इमरान खान ने कथित पर शहबाज गिल की मदद करने का आरोप लगाया था. उन्होंने धमकी देते हुए कहा था, 'हम आईजी और डीआईजी को छोड़ेंगे नही. इमरान खान की ये रैली इस्लामाबाद के एफ-9 मार्क में हुई थी. 

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तानी मीडिया में इमरान खान की रैली पर बैन
  • लाइव प्रसारित नहीं होंगे इमरान खान के भाषण
  • इमरान खान ने मंच से दी थी पुलिस अधिकारियों को धमकी
pakistan imran-khan इमरान खान Pakistan News
Advertisment
Advertisment
Advertisment