Pakistan: इमरान खान को मिली मोहलत, 28 मार्च को आएगा अविश्वास प्रस्ताव

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) को कुछ और दिनों के लिए मोहलत मिल गई है. पाकिस्तान की संसद (Parliament of Pakistan) में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आना था, लेकिन उसके...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Pakimtani Prime Minister Imran Kha

Imran Khan( Photo Credit : File)

Advertisment

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) को कुछ और दिनों के लिए मोहलत मिल गई है. पाकिस्तान की संसद (Parliament of Pakistan) में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आना था, लेकिन उसके पहले ही सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई है. अब 28 मार्च को सत्र का आयोजन होगा. इसका मतलब ये है कि इमरान खान अगले कम से कम तीन दिन तक तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने ही रहेंगे. बशर्ते वो खुद पद से इस्तीफा न दे दें तो. क्योंकि इस समय उनके ऊपर काफी दबाव है. विपक्षी दल एकजुट हो चुके हैं, तो कुद उनकी अपनी पार्टी के ही सांसद उनके विरोधी हो गए हैं और बगावत कर चुके हैं.

सदन की कार्यवाही 28 मार्च तक स्थगित

इसका सीधा अर्थ हुआ कि इमरान खान को अपनी सरकार बचाने के लिए तीन दिन की और मोहलत हो गई है। इस सत्र के दौरान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पार्टी के नेता शाह महमूद कुरैशी, शिरीन मजारी, असद उमर और अली मुहम्मद खान भी मौजूद थे. वहीं विपक्ष की ओर से नेता शहबाज शरीफ, पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी और आसिफ अली जरदारी भी मौजूद थे.

विपक्षी नेताओं की एकजुटता पड़ेगी इमरान पर भारी!

कुरान की आयतों के साथ शुरू हुए सत्र में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई और सदन की कार्यवाही को प्रस्ताव पेश किए बिना ही स्थगित कर दिया गया. गुरुवार को ही पाकिस्तानी संसद के सचिवालय की ओर से शुक्रवार के लिए 15 सूत्रीय एजेंडा जारी किया गया था. इसमें से एक अविश्वास प्रस्ताव भी था. हालांकि यह पेश नहीं हो सका. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले पीपीपी के नेता आसिफ अली जरदारी ने कहा था कि यदि आज प्रस्ताव पेश न हुआ तो हंगामा होगा. वहीं विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा कि हम आज के सत्र में प्रस्ताव पेश करेंगे. यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर सभी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे.

8 मार्च को विपक्षी दलों ने दिया था अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

बता दें कि पाकिस्तान के विपक्षी दलों की ओर से 8 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया गया था. नियम के मुताबिक नोटिस मिलने के 14 दिनों के अंदर सत्र बुलाना होता है. इसकी आखिरी तारीख 21 मार्च ही थी, लेकिन सचिवालय ने 25 मार्च को सत्र के आयोजन का फैसला लिया. इसके बाद भी प्रस्ताव पेश नहीं हो पाया.

सेना ने कर लिया इमरान से किनारा!

गौरतलब है कि इमरान खान के पाकिस्तानी सेना से भी मतभेद की खबरें काफी समय से आती रही हैं. माना जा रहा है कि विपक्ष की एकजुटता के पीछे सेना का भी हाथ है, जो उसे लगातार प्रोत्साहित कर रही है. हालांकि पहले ये कहा जाता था कि इमरान खान सेना की पसंद हैं और जितने समय तक वो सत्ता में रहे, सेना द्वारा ही संचालित रहे. उनका अपना कोई स्वतंत्र वजूद नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • इमरान खान की कुर्सी कुछ दिन के लिए बची
  • विपक्ष नहीं ला पाया अविश्वास प्रस्ताव
  • 28 मार्च को इमरान खान की किस्मत का फैसला
imran-khan पाकिस्तान इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव
Advertisment
Advertisment
Advertisment