जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत द्वारा उठाए गए कदमों के विरोध में दुनिया भर में समर्थन न मिल पाने से निराश पाकिस्तान ने अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की अपील की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से कश्मीर मुद्दे पर आपात बैठक बुलाने की अपील की. कुरैशी ने जानकारी दी कि वह यूएन में पाक की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी के माध्यम से सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को औपचारिक पत्र भेज रहे हैं. दूसरी ओर, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) की शुभकामनाएं देते हुए सीमा पर शांति और स्थायित्व स्थापित करने पर बल दिया है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में घुसकर दुश्मन एयरक्राफ्ट को मार गिराने वाले जांबाज पायलट अभिनंदन वर्तमान को मिलेगा वीर चक्र
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के भारत सरकार के फैसले के खिलाफ दुनियाभर से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान में अपनी ही सरकार की जमकर फजीहत हो रही है. टीवी चैनलों के डिबेट में लोग वहां की सरकार की थू-थू कर रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी को उनके ही देश के एक नागरिक ने सरेआम खरी-खोटी सुनाई थी. न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के उस नागरिक ने कहा था, ‘‘आप चोर हैं, आपको पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का कोई हक नहीं है. तुम लोगों ने हमारा पैसा चुराया, तुम लोग चोर हो.’’
इमरान खान से शांति के साथ काम करने की उम्मीद: पोंपियो
उधर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर दिए बधाई संदेश में कहा, ‘‘यूएस और पाक ने जब भी साथ मिलकर काम किया है, कामयाबी मिली है. हाल ही में इमरान अमेरिकी दौरे पर आए थे. उन्होंने अपने क्षेत्र में शांति और स्थायित्व कामय करने की बात कही थी. हमें उम्मीद है कि आने वाले सालों में इमरान अपने कहे अनुसार काम करेंगे.’’
यह भी पढ़ें : थक-हारकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अब इस देश के राष्ट्रपति को लगाया फोन
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बोले- हम कश्मीर के साथ हैं
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘कश्मीर मुद्दे पर भारत का फैसला यूएन प्रस्ताव के खिलाफ और गैरकानूनी है. इस फैसले के विरोध में हम कश्मीर के साथ खड़े हैं. मैंने यूएनएससी को लिखे पत्र में निवेदन किया है कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए आपात बैठक बुलाई जाए.’’
इमरान खान से शांति के साथ काम करने की उम्मीद: पोंपियोउधर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर दिए बधाई संदेश में कहा, ‘‘यूएस और पाक ने जब भी साथ मिलकर काम किया है, कामयाबी मिली है. हाल ही में इमरान अमेरिकी दौरे पर आए थे. उन्होंने अपने क्षेत्र में शांति और स्थायित्व कामय करने की बात कही थी. हमें उम्मीद है कि आने वाले सालों में इमरान अपने कहे अनुसार काम करेंगे.’’
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो