Advertisment

भारत को अमेरिकी ड्रोन दिये जाने का पाकिस्तान ने किया विरोध, कहा- होगा सैन्य संघर्ष का खतरा

पाकिस्तान ने भारत को दिये जाने वाले हथियारबंद अमेरिकी ड्रोन को विरोध किया है और कहा है कि ड्रोन दिये जाने से क्षेत्र में तनाव होगा और सैन्य संघर्ष का खतरा मंडराता रहेगा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
भारत को अमेरिकी ड्रोन दिये जाने का पाकिस्तान ने किया विरोध, कहा- होगा सैन्य संघर्ष का खतरा
Advertisment

पाकिस्तान ने भारत को दिये जाने वाले हथियारबंद अमेरिकी ड्रोन को विरोध किया है और कहा है कि ड्रोन दिये जाने से क्षेत्र में तनाव होगा और सैन्य संघर्ष का खतरा मंडराता रहेगा।

ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में कहा था कि भारत को हथियारबंद अमेरिकी ड्रोन दिये जाने पर विचार किया जा रहा है। उसक् बाद पाकिस्तान के विदेश विभाग के ने ये प्रतिक्रिया दी है।

पाकिस्तान विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस ज़कारिया ने कहा, 'हथियारबंद ड्रोन से लड़ाई की संभावना बढ़ सकती है। क्योंकि इससे सैन्य कार्रवाई करने को बल मिलेगा। खासकर ऐसे समय में जब गैरज़िम्मेदार सीमित सैन्य ऑपरेशन की बात की जा रही हो।'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार इस बात पर ज़ोर देता रहा है कि मिलिटरी तकनीकी को ट्रांसफर करने से पहले क्षेत्रीय स्थिरता के बुनियादी सवाल पर विचार किया जाना चाहिये।

और पढ़ें: शेरिन हत्या मामला: सुषमा ने कहा, गोद लेने की प्रक्रिया की करें जांच

उन्होंने कहा कि ड्रोन की तकनीकी को ट्रांसफर करने से पहले मल्टीलेटरल एक्सपोर्ट कंट्रोल रिजीम और मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम के तहत समीक्षा की जानी चाहिये।

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि तकनीकी ट्रांसफर करने वाले देश अपनी ज़िम्मेदारी को समझेंगे और अंतरराष्ट्रीय मानकों और नियमों को ध्यान में रखेंगे।

और पढ़ें: US की चेतावनी, पाक आतंकियों के खिलाफ करे कार्रवाई, नहीं तो हम निपटेंगे

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan US armed drones
Advertisment
Advertisment
Advertisment