Advertisment

पाकिस्तान की संसद के कैफेटेरिया के भोजन में काकरोच, किए गए सील

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कैफेटेरिया में जांच के दौरान चूहों और अन्य गंदगी से पनपने वाले कीड़े-मकोड़ों को देखा. किचन में विद्यमान गंदगी को देख उन्होंने कैफेटेरिया को सील करने के आदेश दे दिए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Cockroach

पाकिस्तानी संसद के कैफेटेरिया से पहले भी मिली ऐसी शिकायतें.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

इस्लामाबाद के जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने संसद भवन के दो कैफेटिरया सील कर दिए हैं. यह कार्रवाई सांसदों की उस शिकायत के बाद की गई जिसमें सांसदों को परोसे गए भोजन में काकरोच निकलने की बात कही गई थी. इस शिकायत के बाद इस्लामाबाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों कैफेटेरिया पर छापेमारी की. इससे पहले भी कैफेटेरिया में गंदगी और अव्यवस्था को लेकर कई शिकायतें की गई थीं. समा टीवी के मुताबिक सांसदों के भोजन में काकरोच पाए जाने के बाद अधिकारियों ने कैफेटेरिया को सील कर दिया. 

चूहों और अन्य कीड़े-मकोड़ों की भी भरमार
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कैफेटेरिया में जांच के दौरान चूहों और अन्य गंदगी से पनपने वाले कीड़े-मकोड़ों को देखा. किचन में विद्यमान गंदगी को देख उन्होंने कैफेटेरिया को सील करने के आदेश दे दिए. संसद भवन के कैफेटेरिया में फैली अव्यवस्थाओं को देख तमाम सांसदों ने भोजन या खाने-पीने की अन्य वस्तुओं का ऑर्डर देना ही बंद कर दिया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रसोई में साफ-सफाई का रत्ती भर भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था, जिसकी वजह से कीड़े-मकोड़े आसानी से खाद्य पदार्थों तक पहुंच बना रहे थे. 

यह भी पढ़ेंः काला सागर में रूस के जहाजी बेड़े के हेडक्वार्टर पर ड्रोन से हमला

पहले भी मिलती रही हैं ऐसी शिकायतें
हालांकि जानकार बताते हैं कि पाकिस्तान के संसद भवन के कैफेटेरिया में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. 2014 में इन्हीं कैफेटेरिया में से किसी एक की कैचअप बॉटल से काकरोच मिला था. 2019 में सांसदों ने कैफेटेरिया में व्याप्त गंदगी और खान-पान की वस्तुओं के गुणवत्ताहीन होने पर बकायदा विरोध-प्रदर्शन किया था. सांसदों का आरोप है कि कैफेटेरिया तमाम नियम-कायदों को धता बता कर चलाया जा रहा है. जाहिर है साल-दर साल शिकायतों पर शिकायतों के बावजूद अगर कैफेटेरिया ऐसे ही चल रहा था, तो यह व्यवस्था का माखौल ही है. 

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान की संसद के कैफेटेरिया की दिल दहलाने वाली दास्तां
  • सांसदों के भोजन से निकला काकरोच, पहले भी मिली शिकायतें
  • जांच में अनियमितताएं पाने पर अधिकारियों ने किया कैफेटेरिया सील
pakistan पाकिस्तान Cockroach food parliament house Cafetaria Sealed संसद भवन कैफेटेरिया काकरोच कीड़े-मकोड़े खाद्य वस्तुएं सील
Advertisment
Advertisment