इमरान खान ने देश के नाम संबोधन में कही ये 10 बड़ी बातें 

पाकिस्तान में अवश्विास प्रस्ताव का सामना कर रहे पीएम इमरान खान ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबो​धन दिया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
imran khan

imran khan ( Photo Credit : ani)

Advertisment

पाकिस्तान में अवश्विास प्रस्ताव का सामना कर रहे पीएम इमरान खान ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबो​धन दिया. इस दौरान इमरान खान ने कहा कि यह वक्त पाकिस्तान का भविष्य तय करने वाला समय है. उन्होंने कहा ​कि पाकिस्तान का मकसद इस्लामी कल्याणकारी सरकार बनाना था.  इमरान खान ने कहा,'मैं राजनीति में एक सपना लेकर आया, मेरे पास किसी चीज की कमी नहीं थी.' पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने गुरुवार को उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस लिए जाने पर नेशनल असंबली भंग करने की पेशकश की. देश के नाम अपने संबोधन में इमरान खान ने ये दस बड़ी बातें कहीं. 

- यह समय पाकिस्तान का भविष्य तय करने वाला समय है.

- पाकिस्तान का मकसद इस्लामी कल्याणकारी सरकार बनना था.

- हमारे घोषणापत्र में इंसाफ, इंसानियत और खुद्दारी सबसे ऊपर थी.

- मैं राजनीति में एक सपना लेकर आया, मेरे पास किसी चीज की कमी नहीं थी.

- पाकिस्तान से दूसरे देश सीखते थे, मैंने पाकिस्तान को नीचे आते देखा, जलील होते देखा.

- हमारी विदेश नीति पूरे देश के लिए होगी. इसका मतलब यह नहीं कि यह भारत,अमेरीका या किसी अन्य देश के खिलाफ है.

- ना मैं झुकूंगा और ना ही अपनी कौम को झुकने दूंगा. पाकिस्तान दहशतगर्दी के खिलाफ है. 

- हमारी नीति अमेरिका, यूरोप या भारत के खिलाफ नहीं थी. भारत ने जब कश्मीर में 05 अगस्त 2019 को अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़ा, तब हमने उनके खिलाफ बोला.

 

HIGHLIGHTS

  • पीएम इमरान खान ने कहा,  यह वक्त पाकिस्तान का भविष्य तय करने वाला समय है
  • पाकिस्तान का मकसद इस्लामी कल्याणकारी सरकार बनाना था
इमरान खान pakistan prime minister imran khan no confidence motion pm imran khan speech
Advertisment
Advertisment
Advertisment