पाकिस्तान में मंगलवार को भूकंप की वजह से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. भूकंप की वजह से करीब 26 की मौत और 300 से ज्यदा लोगों के घायल हुए. जनहानी के साथ यहां संपत्तियों का भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं बता दें कि भूकंप की वजह से सबसे ज्यादा तबाही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में हुई है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 दर्ज की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक में आए इस भूकंप पर दुख जताया है. पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और पाकिस्तान के कुछ भागों में आए भूकंप की वजह से जनहानि और संपत्तियों के नुकसान पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.'
और पढ़ें: बहुत तनाव में जी रहा हूं, बेबस इमरान खान की दिल की बात जुबां पर आ ही गई
एक तरफ पाकिस्तान भूकंप की तबाही से झेल रहा था तो वहीं पाक पीएम इमरान की सलाहाकार फिरदौस आशिक अवान ने बेहद ही शर्मनाक बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'जब कोई तब्दीली आती है तो नीचे बेताबी होती है, ये तब्दीली की निशानी है कि ज़मीन ने भी करवट ली है. उसको भी इतनी जल्दी ये तब्दीली कबूल नहीं है.' फिरदौस के इस बयान को सुनकर उस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां तो जरूर बजाई, लेकिन बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ा.
میری گفتگوکوسیاق وسباق سے ہٹ کر پیش کرناافسوسناک ہے۔سوشل میڈیا کےمعاشرے پراثرات کےتناظر میں بات ہو رہی تھی۔اچانک زلزلہ آیا،شرکائے محفل پریشان ہوگئے۔حاضرین محفل کاحوصلہ بڑھانے کےلیے سوشل میڈیاکے تناظرمیں ہی جملےکہے جسے غلط رنگ دے کر عوام کوگمراہ کرنے کی افسوسناک کوشش کی جا رہی ہے pic.twitter.com/IJ8d0wwT0i
— Firdous Ashiq Awan (@Dr_FirdousPTI) September 24, 2019
उनके बयान की भर्तसना करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'फिरदौस आशिक अवान भूकंप को लेकर मजाक उड़ा रही हैं. उन्हें पता नहीं कि इससे कितना नुकसान हुआ है. उनका ये बयान शर्मनाक है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए.'
वहीं पाकिस्तानी पत्रकार अली सलमान ने लिखा कि फिरदौस आशिक अवान भूकंप के बारे में मज़ाक कर रही हैं, उन्हें मालूम भी नहीं है कि इससे कितना नुकसान हुआ है. ये बयान पूरी तरह से शर्मनाक है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए. कई लोगों ने उनका तुरंत इस्तीफा भी मांगा.
Firdous Ashiq Awan casually jokes about the #earthquake, without realizing that it could bring a devastating tragedy. This is beyond deplorable. The special adviser continues to act as a loose cannon. Shameful and insensitive. pic.twitter.com/iviEigecn8
— Ali Salman Alvi (@alisalmanalvi) September 24, 2019
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से नहीं टेररिस्तान से बात करने में है दिक्कत, विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान
हालांकि ट्रोल होने के बाद उन्होंने सफाई जारी करते हुए कहा, 'सोशल मीडिया पर मेरे बयान को गलत तरीके से पेश करके चलाया जा रहा है, जब मैं सेमिनार में बोल रही थी तभी भूकंप आ गया था तो मैं इससे जुड़ी कुछ बातें बोल रही थीं. मैं समाज में तब्दीली, लोगों में तब्दीली की बात कर रही थी, लेकिन मेरे बयान का कुछ हिस्सा दिखाकर हमें बदनाम किया जा रहा है.'