पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी पहली अमेरिका यात्रा से गुरुवार को वापस लौट आए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य महत्वपूर्ण अमेरिकी कारिंदों से इस दौरान हुई मुलाकात से इमरान खान खासे अभिभूत हैं. उनके लिहाज से बतौर पाकिस्तान पीएम उनकी पहली अमेरिका यात्रा बेहद सफल रही. इस जोश में उन्होंने यह तक कह डाला कि अमेरिका यात्रा के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह मानो वर्ल्ड कप जीतकर लौटे हैं. अमेरिका से वापसी पर इमरान खान का इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ.
यह भी पढ़ेंः कंगाल पाकिस्तान को जनरल बिपिन रावत की दो टूक, कहा-कारगिल-पुलवामा दोहराया तो भुगतना होगा अंजाम
एयरपोर्ट में स्वागत में जुटे हजारों समर्थक
गौरतलब है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बतौर इमरान खान पहली अमेरिका यात्रा पर शनिवार को वॉशिंगटन गए थे. उनके साथ पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख कमर अहमद बाजवा औऱ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरौशी भी थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी कई मसलों पर बातचीत हुई. इनमें पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने के पाक सरकार के प्रयासों समेत अन्य द्विपक्षीय मुद्दे शामिल थे. इस तीन दिवसीय यात्रा के बाद इमरान खान कतर एयरवेज की फ्लाइट से गुरुवार को इस्लामाबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाइ अड्डे पर उतरे. वहां उनका स्वागत हजारों समर्थकों ने किया.
यह भी पढ़ेंः शिवलिंग पर खुदवा दिया ‘लाइलाह इलाल्लाह मोहम्मद उर रसूलल्लाह‘
कहा-ऐसा लग रहा मानो क्रिकेट विश्व कप जीत कर आया
समर्थकों की भीड़ को अपने संक्षिप्त संबोधन में इमरान खान कहते पाए गए, 'मुझे ऐसा लग रहा है कि मानो मैं अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के बजाए क्रिकेट विश्व कप जीत कर लौटा हूं.' अमेरिका यात्रा से लौटने का समय संयोग से उसी दिन पड़ा है, जिस दिन उनकी पार्टी ने पिछले साल पाकिस्तान के आम चुनाव में बहुमत से जीत हासिल की थी. इस मौके पर उन्होंने समर्थकों से यहां तक कह डाला कि हमें उन सभी संस्थाओं में आमूल-चूल बदलाव लाना होगा, जिन्हें चोरों ने लूट डाला. वे सिर्फ पाकिस्तान को लूटना ही चाहते थे.
यह भी पढ़ेंः ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचते ही तोड़ेंगे एक परंपरा, 50 साल से नहीं हुआ ऐसा
पाकिस्तान को वापस दिलवाएंगे खोया गौरव
अमेरिका यात्रा से वापसी के दौरान इमरान खान कुछ समय दोहा में भी रुके. वहां उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला बिन नासिर बिन खलीफा अल थानी से मुलाकात की. इसके बाद वह इस्लामाबाद लौटे. यहां उन्होंने अपने समर्थकों से अमेरिकी यात्रा के अनुभव और दूरगामी परिणामों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों से समृद्धि के रास्ते पर लौटने के लिए हरसंभव मदद मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि वह दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान के हरे पासपोर्ट को खोया रुतबा हासिल होगा.
HIGHLIGHTS
- इमरान खान बोले ऐसा लग रहा है कि मानो क्रिकेट विश्व कप जीत कर लौटे.
- अमेरिकी दौरे के बाद घर वापसी पर इस्लामाबाद एय़रपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत.
- इमरान ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान के पासपोर्ट का खोया गौरव फिर हासिल होगा.