FATF के प्रतिबंध के बावजूद इमरान खान सुधरने को नहीं तैयार, आतंकियों के बहाने फिर आलापा कश्मीर का राग

इमरान खान ने अपने 'नए आरोप' में कहा है कि भारत कश्मीर में उसके सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे मानवाधिकार उल्लंघन से ध्यान बंटाने के लिए आतंकियों की घुसपैठ की 'झूठी' सूचनाएं फैला रहा है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
'1980 में पाकिस्तान में ही जेहादियों को किया गया था तैयार'- पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का बड़ा कबूलनामा

कश्मीर पर झूठ फैला रहे इमरान खान.

Advertisment

भले ही कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान की राह एफएटीएफ की ओर से ब्लैक लिस्ट किए जाने के बाद और कठिन हो गई है. इसके बावजूद वहां के वजीर-ए-आजम इमरान खान सुधरने को तैयार नहीं हैं. कश्मीर और दक्षिण भारत से आतंकियों की घुसपैठ की भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट को भी उन्होंने अपना प्रोपेगंडा फैलाने के लिए इस्तेमाल किया है. इमरान खान ने अपने 'नए आरोप' में कहा है कि भारत कश्मीर में उसके सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे मानवाधिकार उल्लंघन से ध्यान बंटाने के लिए आतंकियों की घुसपैठ की 'झूठी' सूचनाएं फैला रहा है.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी, जम्मू-कश्मीर को खाली करने को कहा

इस बार हिंदुओं के वेश में घुसे आतंकी
गौरतलब है कि दो अलग-अलग खुफिया सूचनाओं के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में अफगान-पश्तून आतंकी, तो तमिलनाडू में श्रीलंका के रास्ते आधा दर्जन के आतंकियों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया है. इसको लेकर तमिलनाडु समेत जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. खुफिया इनपुट में कहा गया है कि तमिलनाडु में आए आतंकी हिंदुओं के वेश में हैं. इस इनपुट के बाद राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः भारत और फ्रांस की मित्रता पूरी तरह से अटूट, हमारे संबंध दोस्‍ती से भी बढ़कर: पीएम नरेंद्र मोदी

भारत ध्यान हटा रहा
भारतीय खुफिया संस्थाओं के इस इनपुट के बाद शुक्रवार दोपहर इमरान खान अपने टि्वटर हैंडल पर फिर नमूंदार हुए और भारत के खिलाफ कश्मीर को मसला बना जहर उगलना शुरू कर दिया. उन्होंने अपनी ट्वीट में कहा, 'भारतीय मीडिया ने दावा किया है कि अफगानिस्तान के कुछ आतंकियों ने कश्मीर में प्रवेश किया है. कुछ आतंकी दक्षिण भारत इलाके से घुसे हैं.' इसके बाद उन्होंने लिखा यह दावे पहले से संभावित थे, क्योंकि इनकी आड़ में भारत कश्मीर में नस्लीय सफाये और नरसंहार से ध्यान हटाना चाहता है.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के ऊपर से PM Modi ने भरी उड़ान, हलक में आई पड़ोसी की जान

अंतरराष्ट्रीय समुदाय को किया आगाह
इमरान खान यहीं नहीं रुके. इसकी आड़ में वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के आगे फिर से गिड़गिड़ाए. अगली ही ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगाह करना चाहता हूं कि भारतीय नेतृत्व कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन और आतंक के माहौल से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की झूठी खबरों को फैला रहा है.' जाहिर है इमरान खान इस तरह एक बार फिर न सिर्फ कश्मीर पर वैश्विक समुदाय का ध्यान खींचना चाहते हैं. इसके साथ ही वह अपने लिए एक सुरक्षा कवच भी तैयार कर रहे हैं कि यदि भारत में कहीं कोई आतंकी हमला हो तो उन्हें इसके लिए जिम्मेदार नहीं माना जाए. साथ ही 'नए हिंदुस्तान' की किसी प्रतिक्रिया को वैश्विक दबाव के जरिये रोका जा सके.

HIGHLIGHTS

  • इमरान खान ने आतंकी घुसपैठ के इनपुट को झूठा करार दिया.
  • साथ ही कहा भारत ध्यान बंटाने के लिए फैला रहा ऐसी सूचनाएं.
  • वैश्विक समुदाय के सामने कश्मीर में हस्तक्षेप के लिए गिड़गिड़ाए.
Narendra Modi indian-army imran-khan kashmir Terrorists Infiltration Bids
Advertisment
Advertisment
Advertisment