Advertisment

UN में दिखा पाकिस्तान का नापाक चेहरा, कश्मीर में खून-खराबे की दी धमकी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने यूएन में कश्मीर पर प्रोपेगेंडा (Propaganda) किया. ग्लोबल वार्मिंग से भाषण शुरू करने वाले इमरान खान की सुई कश्मीर पर जाकर अटक गई.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पाकिस्तान में भी दिवाली की धूम, इमरान खान ने सभी हिंदू देशवासियों दी बधाई

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान

Advertisment

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने यूएन में कश्मीर पर प्रोपेगेंडा (Propaganda) किया. ग्लोबल वार्मिंग से भाषण शुरू करने वाले इमरान खान की सुई कश्मीर पर जाकर अटक गई. यूएन में पाकिस्तान का नापाक चेहरा सामने आया. इमरान खान ने एक तरह से धमकी देते हुए कहा कि कश्मीर से कर्फ्यू हटते ही युद्ध जैसे हालात बनेंगे.

पाकिस्तान ने वजीर-ए-आजम ने पुराना राग अलापते हुए कहा कि भारत ने शिमला समझौते, भारतीय संविधान का उल्लंघन किया. इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर में खून-खराबे की धमकी दी. उन्होंने कहा कि फिर होगा पुलवामा जैसा हमला होगा.

इसे भी पढ़ें:UNGA के सत्र में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जानें 10 बड़ी बातें

इसके साथ ही इमरान खान ने कहा कि पीएम मोदी ने हमसे कहा कि हमारे यहां से आतंकवाद फैलाया जा रहा है. मैंने उनसे कहा कि अब इससे आगे बढ़ना चाहिए. पुलवामा अटैक में पाकिस्तान पर हमले का आरोप लगाया. हमने कहा कि सबूत दीजिए. लेकिन भारत ने सबूत नहीं दिया. इसके बदले में हमपर बमबारी की.

आतंकवाद पर इमरान खान ने कहा कि आतंकवाद का संबंध किसी धर्म से नहीं होता है. इसके बावजूद भी जब मुसलमान दूसरे देश जाते हैं तो उन्हें शक की नजर से देखते हैं.

और पढ़ें:UNGA में पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर चीन की पाक परस्ती पर साधा निशाना

इतना ही नहीं इमरान खान यूएन में अमेरिका को भी घेरने की कोशिश की. इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अमेरिका की मदद से अफगानिस्तान में मुजाहिदीनों को तैयार किया, सोवियत के कब्जे से छुड़ाने के लिए यहा लड़ाई थी. इसके बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में हमला किया. जब हम दहशतगर्दों के खिलाफ हो गए, तो हमपर ही हमले करने लगे.

pakistan imran-khan kashmir UNGA UN imran khan in UNGA
Advertisment
Advertisment
Advertisment