पाकिस्तान का आतंक से प्रेम नया नहीं है। शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की पहली बरसी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर पाक पीएम नवाज शरीफ ने भारतीय जवानों के हाथों मारे गये बुरहान की की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने बुरहान को शहीद बताते हुए कहा, 'उसने कश्मीर की आजादी के संघर्ष में जान फूंकने का काम' किया है।
पाक पीएम ने कहा कि वानी को मारकर भारत कश्मीर के लोगों की आवाज नहीं दबा सकता। नवाज ने कहा, 'बुरहान वानी की मौत ने कश्मीर की आजादी के आंदोलन में एक नई जान डाल दी है।'
नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान का राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन कश्मीरियों के अधिकारों के साथ है।
उन्होंने कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को लागू करने की जरूरत पर जोर दिया और भारत को कश्मीर का फैसला स्वीकार करने के लिए कहा। पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में भी आतंकी बुरहान वानी को शहीद बता चुका है।
और पढ़ें: बुरहान की बरसी पर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, रोकी गई अमरनाथ यात्रा
नवाज शरीफ के अलावा पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी हिजबुल आतंकी की तारीफ की और भारत के खिलाफ जहर उगला।
उन्होंने कहा, 'भारत के अत्याचार के खिलाफ बुरहान वानी और दूसरी पीढ़ियों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।'
आपको बता दें की बुरहान वानी कश्मीर में कई हमलों का जिम्मेदार था। जिसे सुरक्षाबलों ने पिछले साल अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया था।
और पढ़ें: बुरहान वानी की बरसी पर पिता ने कहा, घाटी में चाहता हूं शांति और सौहार्द
HIGHLIGHTS
- हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की पहली बरसी पर नवाज शरीफ ने दी श्रद्धांजलि
- नवाज ने कहा, बुरहान वानी ने कश्मीर की आजादी के संघर्ष में जान फूंकने का काम किया
- पिछले साल अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मार गया था आतंकी बुरहान वानी
Source : News Nation Bureau