Advertisment

पाकिस्तान में सियासी संकट, तख्तापटल की आशंका; देश को संबोधित करेंगे इमरान खान

पाकिस्तान में सियासी संकट जारी है. प्रधानमंत्री इमखान खान अपने ही घर में बुरे तरीके से घिर गए हैं. पाक में इमरान खान की सरकार कभी भी गिर सकती है. उनकी सरकार अल्पमत में आ गई है, जिससे पाकिस्तान में तख्तापलट हो सकता है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
imran khan

पाकिस्तान में बड़ा सियासी संकट( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

पाकिस्तान में बड़ा सियासी संकट गहरा गया है. प्रधानमंत्री इमखान खान अपने ही घर में बुरे तरीके से घिर गए हैं. पाक में इमरान खान की सरकार कभी भी गिर सकती है. उनकी सरकार अल्पमत में आ गई है, जिससे पाकिस्तान में तख्तापलट हो सकता है. संसद में इमरान खान की सरकार को बहुमत नहीं मिला है. इसे लेकर उन्होंने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि इमरान खान कभी भी इस्तीफा भी दे सकते हैं. इससे पहले वे थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे. 

यह भी पढ़ें : इमरान खान का बड़ा बयान, पाकिस्तान में सियासी संकट के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ

पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है. इस विश्वास प्रस्ताव में इमरान सरकार के खिलाफ वोटिंग होगी. अगर इमरान सरकार के खिलाफ कम वोटिंग पड़ी तो उनकी सरकार अल्पमत में आ जाएगी. इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 31 मार्च शाम 4 बजे से बहस होगी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज देश को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री शेख रशीद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी है. 

यह भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध से पंजाब के किसानों की हुई चांदी, जानें इसकी वजह

इससे पहले इमरान खान ने कहा कि आज वे अपने 'सीक्रेट लेटर' को देश के पत्रकारों और पार्टी के लोगों के साथ साझा करेंगे. प्रधानमंत्री इमरान खान ने 27 मार्च को इस्लामाबाद में एक मेगा रैली के दौरान इस लेटर का जिक्र किया था. उन्होंने दावा किया है कि अविश्वास प्रस्ताव लाने में विपक्ष की मदद करने के पीछे विदेशी ताकतें हैं, जिसके सबूत इस लेटर में मौजूद हैं. 

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान की संसद में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश
  • अल्पमत में आ गई है इमरान खान की सरकार
  • प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
Pakistan News pakistan imran khan news imran khan latest news mqm p pti government in pakistan imran khan mqm p news imran khan mqm p ministers step down farogh naseem aminul haque step down
Advertisment
Advertisment
Advertisment