Advertisment

इमरान खान के बाद पाक मंत्री की गीदड़भभकी, कहा- हमारे देश की तरफ देखा तो दुश्मन की निकाल लेंगे आंखें

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुसलमानों का वो एक किला है जिसे सारी दुनिया की मुसलमान देख रहे हैं और इमरान खान के नेतृत्व में 20 करोड़ लोग तैयार हैं कि अमन हो या जंग हो, हम इमरान खान के साथ हैं.'

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
इमरान खान के बाद पाक मंत्री की गीदड़भभकी, कहा- हमारे देश की तरफ देखा तो दुश्मन की निकाल लेंगे आंखें

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद (फोटो : Video Grab)

Advertisment

पुलवामा आतंकी हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की गीदड़भभकी के बाद पाकिस्तान के रेल मंत्री और आवामी मुस्लिम लीग (एमएनए) शेख राशिद अहमद ने भारत को धमकी देने की कोशिश की है. अहमद ने कहा कि इमरान खान ने पैगाम दे दिया है कि हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, हमारे लिए पाकिस्तान जिंदगी है, पाकिस्तान मौत है. उन्होंने कहा, 'अगर किसी ने पाकिस्तान की तरफ मैली आंख से देखा तो वो आंखें निकाल दी जाएगी. और न फिर घास उगेगी, न चिड़ियां चहकेगी और न मंदिरों में घंटियां बजेगी क्योंकि पाकिस्तान मुसलमानों का वो एक किला है जिसे सारी दुनिया की मुसलमान देख रहे हैं और इमरान खान के नेतृत्व में 20 करोड़ लोग तैयार हैं कि अमन हो या जंग हो, हम इमरान खान के साथ हैं.'

रेडियो पाकिस्तान ने राशिद अहमद के एक वीडियो को ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि आज (मंगलवार) पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) इमरान खान 20 करोड़ पाकिस्तानियों की तर्जुमानी (किसी की ओर से संबोधन) की है कि अगर अमन की बात करोगे तो अमन से बात होगी और अगर जंग की बात करोगे तो जंग की बात होगी.

उन्होंने कहा, 'वजीर-ए-आजम ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान दहशतगर्दी के खिलाफ है. इमरान खान ने एक वाजिब मैसेज दिया है कि आज हिंदुस्तान के सारे मुसलमानों पर जो जुल्म-ओ-सितम ढाया जा रहा है उसकी वजह कश्मीर है.'

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अगर भारत जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के मद्देनजर पाकिस्तान पर हमला करेगा तो उनका देश निश्चित ही इसका जवाब देगा. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत 'कार्रवाई करने योग्य जानकारी' उपलब्ध कराएगा तो आत्मघाती हमले में शामिल पाए जाने वाले किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

खान ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, 'अगर आप (भारत सरकार) सोचते हैं कि आप हम पर हमला करेंगे और हम जवाब देने के बारे में नहीं सोचेंगे. हम जवाब देंगे. हमारे पास जवाब देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा. हम सभी जानते हैं कि युद्ध शुरू करना आसान है..लेकिन यह हमें कहां ले जाएगा, केवल ईश्वर जानता है.'

और पढ़ें : महबूबा मुफ्ती फिर इमरान खान के समर्थन में उतरीं, कहा- पाक पीएम को मिलना चाहिए एक और मौका

खान ने कहा कि भारत सरकार ने बिना सबूत के पुलवामा हमले का आरोप पाकिस्तान पर लगाया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत 'कार्रवाई करने योग्य जानकारी' उपलब्ध कराएगा तो इस्लामाबाद इसकी जांच करने के लिए तैयार है.

खान ने कहा, 'भारत ने पाकिस्तान पर बिना सबूतों और बिना यह सोचे हम पर आरोप लगाए कि इससे हमें कैसे फायदा होगा..यह नया पाकिस्तान है..हमारी नई सोच है.. पाकिस्तान ऐसी चीजें क्यों करेगा जब वह स्थायित्व की दिशा में बढ़ रहा है.'

Source : News Nation Bureau

INDIA imran-khan पाकिस्तान इमरान खान Pulwama Attack India-Pakistan पुलवामा हमला Paksitan Sheikh Rashid Ahmad pakistan railway minister शेख राशिद अहमद
Advertisment
Advertisment
Advertisment