Advertisment

कर्नाटक चुनाव से पहले पाकिस्तान को आई टीपू की याद, भारत में बना हुआ है विवाद

पाकिस्तान की तरफ से टीपू सुल्तान को वैसे समय में याद किया गया है जब कर्नाटक में कुछ दिनों बाद ही मतदान होना है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव से पहले पाकिस्तान को आई टीपू की याद, भारत में बना हुआ है विवाद

(ट्विटर)

पाकिस्तान ने मैसूर के शासक टीपू सुल्तान को उनकी 218वीं जयंती पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Advertisment

पाकिस्तान की तरफ से टीपू सुल्तान को वैसे समय में याद किया गया है जब कर्नाटक में कुछ दिनों बाद ही मतदान होना है।

ट्विटर पर पाकिस्तान सरकार के हैंडल से टीपू को श्रद्धांजलि दी गई पाकिस्तान ने ट्वीट कर कहा, 'मैसूर के शेर और मशहूर ऐतिहासिक हस्ती टीपू सुल्तान को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया जाना जरूरी है। वह अपने शुरुआती दिनों से ही महान योद्धा थे और उन्हें सीखने की अदम्य ललक थी।'

2015 के बाद से टीपू सुल्तान को लेकर भारत में विवादित स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस और बीजेपी, राज्य और देश में टीपू जयंती मनाए जाने को लेकर आमने-सामने है।

Advertisment

बीजेपी जहां टीपू को जहां 'क्रूर मुस्लिम शासक' के तौर पर याद करते हुए उन्हें 'एंटी हिंदू', 'एंटी कर्नाटक' और 'हत्यारा' बताती है वहीं कांग्रेस उन्हें स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी के तौर पर याद करती है।

Advertisment

गौरतलब है कि टीपू 1799 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ते हुए श्रीरंगपट्टनम में मारे गए थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कह चुके हैं, 'टीपू सुल्तान ब्रिटिश के खिलाफ लड़ते हुए मारे गए।'

और पढ़ें: आलोचना के बाद कर्नाटक दौरा बीच में छोड़ UP लौटेंगे आदित्‍यनाथ

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • पाकिस्तान ने मैसूर के शासक टीपू सुल्तान को उनकी 218वीं जयंती पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी
  • पाकिस्तान की तरफ से टीपू सुल्तान को वैसे समय में याद किया गया है जब कर्नाटक में कुछ दिनों बाद ही मतदान होना है

Source : News Nation Bureau

Tipu Sultan twitter pakistan karnataka elections
Advertisment
Advertisment