पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आसिया बीबी को बरी कर दिया और इस्लामी समूहों द्वारा उन्हें मृत्युदंड देने की मांग के बीच तुरंत रिहा करने का आदेश दिया. आसिया एक ईसाई महिला हैं, जिन्हें ईशनिंदा के आरोपों में निचली अदालतों ने मृत्युदंड की सजा सुनाई थी. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की रहने वाली आसिया पांच बच्चों की मां हैं. उन्हें 2010 में ईशनिंदा के लिए दोषी ठहराया गया था और फांसी पर लटकाने की सजा सुनाई गई थी. दरअसल आसिया पर अपने पड़ोसियों के साथ झगड़े के दौरान पैगंबर मोहम्मद के नाम को बिगाड़ कर बोलने का आरोप था.
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद लाहौर, करांची और इस्लामाबाद समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है जिसे देखते हुए जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.
Protests break out in parts of Karachi (pic 1), Lahore & Islamabad (pic 2) after Pakistan's Supreme Court acquitted a Christian woman #AsiaBibi. She had been earlier sentenced to death for blasphemy. (Pics & info: Samaa TV) pic.twitter.com/6R6C6v9pl9
— ANI (@ANI) October 31, 2018
यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के प्रवेश द्वार पर तैनात दंगा पुलिस और बम विशेषज्ञों के साथ कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच सुनाया गया. कमरे के अंदर सुरक्षा बनाए रखने के लिए आतंक रोधी दस्ते के निशस्त्र कमांडों तैनात थे.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने मृत्युदंड की सजा के खिलाफ आसिया की 2014 में दाखिल अपील पर सुनवाई की. पीठ में न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा और न्यायमूर्ति मजहर आलम खान मियांखेल शामिल थे.
न्यायमूर्ति निसार ने कहा, "अपील मंजूर की जाती है. मृत्युदंड की सजा रद्द कर दी गई है. आसिया बीबी को दोषों से बरी किया जाता है."
उन्होंने कहा कि अगर आसिया किसी अन्य मामले में वांछित नहीं हैं तो वह तुरंत लाहौर के समीप शेखपुरा स्थित जेल से मुक्त होकर जा सकती हैं. आसिया फैसला सुनाए जाने के समय अदालत में मौजूद नहीं थीं.
आसिया 2014 में लाहौर उच्च न्यायालय में दाखिल अपील हार गई थीं. 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने मृत्युदंड आदेश पर रोक लगाते हुए कहा कि वह अपील को देखेगा और उसके बाद फैसला सुनाएगा.
Source : News Nation Bureau