पाकिस्तान में गधों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तान सरकार ने दी है।
बीते गुरुवार को पाकिस्तान सरकार की जारी की गई 2017-18 के आर्थिक सर्वे में बताया गया है कि देश में गधों की संख्या एक लाख तक बढ़कर 53 लाख पहुंच गई है।
साथ ही पाकिस्तान में सभी मवेशियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बता दें कि पाकिस्तान में करीब 80 लाख परिवार पशुपालन के कामों में लगे हुए हैं और उनके परिवार की 35 फीसदी आय पशुपालन उत्पादन कार्यों से होता है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पशुपालन ग्रामीण इलाकों में पशुपालन से आय एक महत्वपूर्ण जरिया है और गरीबी हटाने में एक अहम रोल अदा करती है।
एक साल में गधों की संख्या एक लाख से ज्यादा बढ़ने के साथ घोड़ों, ऊंट, बकरियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 2017-18 आर्थिक सर्वे के अनुसार बकरियों की संख्या 7.41 करोड़ पहुंच गई हैं।
2017-18 के दौरान पशुपालन ने कृषि मूल्यों में 58.9 फीसदी का योगदान किया और कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 11.1 फीसदी का योगदान किया।
पाकिस्तान में गधों की संख्या में बढ़ोतरी पशुपालन में वहां के लोगों की निर्भरता को दिखाती है।
और पढ़ें: नेपाल में पनबिजली परियोजना के ऑफिस में धमाका, मोदी को करना था शुभारंभ
Source : News Nation Bureau