राजनयिक उत्पीड़न मामले को लेकर पाकिस्तान सरकार ने भारत में रह रहे अपने उच्चायुक्त को पूछताछ के लिए पाकिस्तान बुलाया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक पाकिस्तानी अख़बार ने एक रिपोर्ट दी थी जिसके मुताबिक भारत में रह रहे पाकिस्तानी उच्चायुक्त सुहैल महमूद और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है।
इस ख़बर के बाद पाकिस्तान सरकार ने भारतीय दूतावास के डिप्टी हाई कमीश्नर जे पी सिंह को तलब किया था।
पाकिस्तान के विदेश मामलों के प्रवक्ता के अनुसार उन्हें महानिदेशक (दक्षिण एशिया और सार्क) मोहम्मद फैज़ल द्वारा बुलाया गया और जबरदस्त विरोध दर्ज कराया गया।
उन्होंने कहा, 'नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों और परिवारों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।'
और पढ़ें- पाकिस्तान ने भारतीय उपउच्चायुक्त को पाक राजनायिकों से कथित उत्पीड़न के आरोप में किया तलब
हालांकि, नई दिल्ली के अनुसार भारत ने बार-बार पाकिस्तान से पारस्परिक रूप से उच्च आयोगों को परेशानी और दबाव मुक्त माहौल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि कर्मचारियों को काम करने की इजाजत मिल सके और निर्माण परियोजनाओं को काम वक्त पर पूरा हो सके।
भारतीय सूत्रों के अनुसार 16 फरवरी को भारतीय उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के विदेश सचिव से मुलाकात कर भारतीय संपत्तियों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाने के कई कृत्यों के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान द्वारा भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया का अपमान करने की भी ख़बर आई थी।
और पढ़ें- पाकिस्तान में भारतीय राजदूत का अपमान, विशिष्ट क्लब ने नहीं दी सदस्यता
Source : News Nation Bureau