पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय उप उच्चायुक्त जे.पी.सिंह को तलब किया। पाकिस्तान ने 'भारतीय सेना की गोलीबारी' पर विरोध जताया। पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय सेना की ओर से की गई गोलीबारी में एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई, जबकि चार बच्चे घायल हो गए।
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की ओर से अकारण गोलीबारी कर संघर्ष विराम के उल्लंघन और स्कूली वाहनों को निशाना बनाने की कड़ी आलोचना करता है।'
उन्होंने कहा, 'नागरिकों, ग्रामीणों और सार्वजनिक परिवहन और एक स्कूली वैन को जानबूझकर निशाना बनाया जाना निंदनीय है और मानवीय सम्मान एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार व मानवीय कानूनों के खिलाफ है।' पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नाकियाल सेक्टर में भारतीय सेना की ओर से गोलीबारी की गई।
Source : IANS