पाकिस्तान में सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में गुरुवार को सुनवाई पूरी हो चुकी है. संसद भंग करने के मामले में थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने कहा कि जो भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा, वो मुझे और मेरी पार्टी को मंजूर होगा. SC के फैसले आने से पहले सुप्रीम कोर्ट के परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है. इसके बाद भी कोर्ट रूम के बाहर पुलिस और वकील आपस में भिड़ गए.
माहौल खराब होते देखकर अदालत की बेंच ने कोर्ट के दरवाजे बंद करवा दिए गए हैं. फैसला सुनाने से पहले बेंच में शामिल सभी जस्टिस आपस में बातचीत कर रहे हैं. इस बीच फैसला सुनाने से पहले चीफ जस्टिस ने चुनाव आयोग के अफसरों को तलब किया. चुनाव आयोग के सचिव कानूनी टीम के साथ कोर्ट पहुंचे. इस दौरान चुनाव आयुक्त ने कहा कि देश में 90 दिन में चुनाव कराना संभव नहीं है.
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि चुनावी क्षेत्रों के परिसीमन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कम-से-कम चार माह होने चाहिए. अक्टूबर तक ही व्यवस्थित और निष्पक्ष चुनाव किराए जा सकते हैं.
Source : News Nation Bureau