पाकिस्तान के कराची में 'समा टीवी' की वैन पर हुए हमले की जिम्मेदारी सोमवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली। इस हमले में एक सहायक कैमरामैन तैमूर की मौत हो गई थी। 'डेली पाकिस्तान' ने टीटीपी प्रवक्ता मोहम्मद खोरासानी के हवाले से बताया, "मीडिया निष्पक्ष नहीं है और हमने उन्हें कई बार चेतावनी दी थी।"
यह मीडिया वैन एक पुलिस वाहन पर हुए हमले को कवर करने के लिए कराची के चौरंगी इलाके में खड़ी थी तभी एक बंदूकधारी ने इस पर हमला कर दिया।
'समा टीवी' के समाचार निदेशक फरहान मलिक के अनुसार, "पुलिस वाहन पर हुए हमले को कवर करने गया हमारी टीम का एक सदस्य नहीं रहा। वह हमले का शिकार हो गया।"
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में लाहौर के मॉल रोड पर फिदायीन हमले में DIG ट्रैफिक समेत 10 की मौत, जमात-उल-अहरर ने ली जिम्मेदारी
इस हमले के पहले टीटीपी के एक छोटे समूह जमातुल अहरर ने पत्रकारों को धमकाने वाला एक वीडियो रिलीज किया था। इसके बाद विभिन्न पत्रकारों के समूहों ने देश भर में प्रदर्शन की घोषणा की थी। इस्लामाबाद के नेशनल प्रेस क्लब के बाहर भी एक रैली करने की योजना बनाई गई थी।
HIGHLIGHTS
- कराची मे 'समा टीवी' की वैन पर हुए हमले की जिम्मेदारी टीटीपी ने ली
- इस हमले में एक सहायक कैमरामैन तैमूर की मौत हो गई थी।
Source : IANS