पेशावर से ताल्लुक रखने वाले एक पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार ने खुदकुशी कर ली है. उनका नाम शहजाद अहमद है. वह 20 साल के थे. शहजाद ने अपने किसी महिला प्रशंसक को शादी के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे ठुकरा दिए जाने के चलते उन्होंने यह कदम उठाया. मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने गुरुवार को बताया, टिकटॉक पर शहजाद के फॉलोअर्स की संख्या दस लाख से भी अधिक थी. वह पहले भी अपनी जान लेने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन उन्हें बचा लिया गया था.
यह भी पढ़ें : Assembly Election 2021 Updates: बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिली वाई प्लस सुरक्षा
शहजाद के भाई सज्जात ने अपनी दर्ज शिकायत में कहा, "शहजाद को एक लड़की से प्यार था, लेकिन उसके पिता ने बार-बार भेजे गए शादी के प्रस्ताव ठुकरा दिया, जिसके चलते शहजाद काफी परेशान हो गया था और आखिर उसने खुदकुशी कर ली."
यह भी पढ़ें : OnePlus Band में गूगल फिट (Google Fit) का सपोर्ट शामिल, जानिए क्या होगा फायदा
शहजाद के एक दोस्त ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया, "दो साल पहले एक लड़की ने खुद को शहजाद का फैन बताते हुए उससे संपर्क किया था. धीरे-धीरे दोस्ती का यह रिश्ता प्यार में बदल गया. लेकिन लड़की महज 16 साल की है और स्कूल में पढ़ती है. शहजाद ने लड़की को प्रपोज भी किया था, लेकिन लड़की की उम्र कम होने के चलते उसे मना कर दिया गया."
HIGHLIGHTS
- एक पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार ने खुदकुशी कर ली है.
- टिकटॉक स्टार ने महिला को शादी के लिए प्रस्ताव भेजा था.
- शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर की खुदकुशी.