हद है बेशर्मी की... पाकिस्तान ने कहा ननकाना साहिब को नहीं पहुंचा नुकसान, खबरें झूठी

मंत्रालय का कहना है कि यह घटना महज एक चाय की दुकान पर हुई कहासुनी के बाद घटी, जिसे बाद में सांप्रदायिक रंग दे दिया गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
हद है बेशर्मी की... पाकिस्तान ने कहा ननकाना साहिब को नहीं पहुंचा नुकसान, खबरें झूठी

पाकिस्तान ने ननकाना साहेब हिंसा को बताया झूठ और शरारतपूर्ण.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को स्पष्ट किया कि ननकाना साहिब में शुक्रवार की घटना में गुरुद्वारे को कहीं से भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मंत्रालय ने गुरुद्वारे को नुकसान पहुंचाए जाने की खबरों को झूठी व शरारतपूर्ण बताया है. मंत्रालय का कहना है कि यह घटना महज एक चाय की दुकान पर हुई कहासुनी के बाद घटी, जिसे बाद में सांप्रदायिक रंग दे दिया गया.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी से 'राष्ट्रवाद' की सीख ले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शुरू की चुनावी तैयारी

चाय के स्टॉल पर विवाद बताया
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'पंजाब के प्रांतीय अधिकारियों ने सूचित किया है कि ननकाना साहिब शहर में दो मुस्लिम समूहों के बीच हाथापाई हुई थी. चाय के स्टॉल पर एक मामूली बात पर विवाद हो गया. जिला प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो अब हिरासत में है. 'इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गुरुद्वारे को किसी ने भी नहीं छुआ और इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.'

यह भी पढ़ेंः ननकाना साहिब में भारत विरोधी गोपाल चावला पाकिस्तानी मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल के साथ दिखे

गुरुद्वारे को नहीं पहुंचा नुकसान
उन्होंने पवित्र गुरुद्वारे को नुकसान पहुंचाने वाली खबरों का खंडन करते हुए इसे झूठी व शरारतपूर्ण बताया. इसके अलावा आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने भी मामले में स्पष्टता जाहिर करते हुए कहा, 'गुरुद्वारे पर कोई हमला नहीं हुआ था और सरकार सभी नागरिकों, विशेष रूप से धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.' प्रवक्ता ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन अल्पसंख्यकों के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता का एक बेहतर उदाहरण है.

यह भी पढ़ेंः सदफ जफर और एसआर दारापुरी सहित 12 आरोपियों को जमानत, समर्थन में उतरीं थी प्रियंका गांधी

गिरफ्तारी पर हुआ विरोध-प्रदर्शन
इस बीच धार्मिक मामलों के संघीय मंत्री नूरुल हक कादरी ने एक बयान में कहा कि ननकाना साहिब में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी और वहां स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने कुछ गिरफ्तार लोगों की रिहाई के लिए पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन प्रशासन के साथ बातचीत के बाद वे तितर-बितर हो गए.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर पथराव का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने PAK उच्चायोग के बाहर किया प्रदर्शन

वीडियो कह रहे अलग कहानी
उल्लेखनीय है कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को एक बड़ी मुस्लिम भीड़ ने कथित तौर पर हमला किया था, जिसके बाद सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे के अंदर फंस गए. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिख रही भीड़ ने अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक और घृणित नारे लगाए और धर्मस्थल पर पथराव किया. ननकाना साहिब गुरुद्वारा सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक की जन्मस्थली है. यहां से दुनियाभर के करोड़ों सिखों की आस्था जुड़ी हुई है.

HIGHLIGHTS

  • गुरुद्वारे को नुकसान पहुंचाए जाने की खबरों को झूठी व शरारतपूर्ण बताया.
  • ननकाना साहिब शहर में दो मुस्लिम समूहों के बीच हाथापाई हुई थी.
  • शुक्रवार को एक बड़ी मुस्लिम भीड़ ने कथित तौर पर हमला किया था.

Source : IANS

pakistan nankana sahib No Violence No Vandalism
Advertisment
Advertisment
Advertisment