पाकिस्तान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। पाकिस्तान ने भारत पर वार्ता अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है।
पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि भारत की 'दादागिरी' को पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा। अजीज ने आरोप लगाया कि चुनाव के कारण पीएम मोदी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए हैं।
पाकिस्तानी अखबार डॉन से बातचीत में सरताज अजीज ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया और कहा, 'मोदी खुद को अधिनायक के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं।'
इस दौरान उन्होंने कहा, 'मोदी का पूरा चुनावी कैंपेन पाकिस्तान विरोधी भावनाओं के आस-पास चलाया गया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।'
इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने माना उसके पास कुलभूषण के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं
भारत में हो रहे विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए अजीज ने डॉन से कहा, 'एक बार चुनाव खत्म होने दीजिए, उसके बाद पाकिस्तान के साथ होने वाली बातचीत को लेकर मोदी सरकार का रुख भी बदल जाएगा।'
Source : News Nation Bureau