पाकिस्तान में कोरोना की मार, लॉकडाउन को लेकर इमरान खान ने कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी बंद को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
imran khan

इमरान खान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी बंद को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा. खान ने ‘कोरोना राहत टाइगर फोर्स’ के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि पाकिस्तान अनिश्चितकाल तक बंद नहीं झेल सकता और आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से बंद समाप्त किया जाएगा.

‘कोरोना राहत टाइगर फोर्स’ एक विवादित युवा संगठन है जो गरीबों की पहचान करने में सरकार की मदद करेगा, ताकी उन तक मदद पहुंचाई जा सके. देश में बंद की अवधि नौ मई को समाप्त हो रही है. प्रधानमंत्री हालात पर चर्चा के लिए मंगलवार को बैठक कर सकते हैं. खान ने कहा कि कोरोना राहत टाइगर फोर्स कोई राजनीतिक गुट नहीं है बल्कि स्वयंसेवियों का एक गुट है जो लोगों को वायरस से बचाने और भूख तथा बेरोजगारी से बचाने में संतुलन बैठाने में मदद करेगा.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: US प्रेसीडेंट ट्रंप का दावा, कहा-साल के अंत तक हमारे पास होगी कोविड-19 वैक्सीन

स्वास्थ्य मामलों के विशेष सहायक डॉ जफर मिर्जा ने कहा कि कोरोना राहत टाइगर फोर्स में 17,000 ऐसे लोग हैं जोचिकित्सा समुदाय से हैं. पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,083 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 20,000 से ज्यादा हो गई.

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,083 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 20,186 तक पहुंच गई है. इस अवधि में कुल 22 मौतें हुई और मृतकों की कुल संख्या अब 462 है. देश में 5,590 मरीजों का इलाज अब तक हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि देश में अब तक 212,511 जांच की गई है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पंजाब में 7,524 मामले, सिंध में 7,465 मामले, खैबर पख्तुनख्वा में 3,129 मामले, बलोचिस्तान में 1,218, इस्लामाबाद में 415, गिलगित-बाल्तिस्तान में 364 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 71 मामले हैं.

और पढ़ें:वुहान के लैब से कोरोना के पैदा होने के अमेरिका के पास अहम सबूत : माइक पोम्पियो

डॉन समाचार पत्र के अनुसार सिंध के हैदराबाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से नाजुक स्थिति में पहुंचे मरीज पर प्रयोग के तौर पर संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीज का प्लाज्मा चढ़ाया गया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को सलाहकारों के साथ एक बैठक में कहा कि सरकार की बेहतरीन रणनीति की वजह से देश कोरोना वायरस के खतरे से बाहर निकल रहा है. वहीं सोमवार को एक सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में 500 से अधिक चिकित्साकर्मी और 40 पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

आधिकारिक आंकडों के अनुसार,‘503चिकित्साकर्मी जिनमें 250 चिकित्सक और 110नर्स शामिल हैं सभी संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमित हुए है. इनमें से अधिकतर पंजाब प्रांत से हैं. 

pakistan lockdown in pakistan Locdown coronavirus in paksitan
Advertisment
Advertisment
Advertisment