अफगानिस्तान में तालिबानियों की जो आतंकी सरकार बनी है, उसमें एक चौथाई मंत्री ऐसे हैं जो पाकिस्तानी मदरसों के न सिर्फ स्टूडेंट रहे हैं, बल्कि अभी भी वहां के मदरसों में इस्लामी शिक्षा के नाम पर आतंकवादी तैयार कर रहे हैं. यही नहीं तालिबानियों की सरकार में 5 मंत्री ऐसे भी हैं, जो अमेरिका की लिस्ट में खूंखार आतंकवादी है और उनके सिर पर करोड़ों रुपये का इनाम भी घोषित है. दरअसल, तालिबानियों की आतंकी सरकार पाकिस्तान की शह पर बनाई गई है. आईएसआई ने ऐसी गणित सेट की है कि पूरे तालिबान में होने वाली गवर्नर की नियुक्ति भी उसी के इशारे पर होगी. यानी पूरे अफगानिस्तान में अब कहने को तो तालिबानियों का राज होगा, लेकिन पाकिस्तान की प्रॉक्सी सरकार चलेगी.
33 मंत्रियों में से 8 पाकिस्तानी मदरसे के छात्र
अफगानिस्तान में 33 मंत्रियों की बनाई गई आतंकी सरकार में 8 मंत्री ऐसे हैं जो पाकिस्तानी मदरसे जामिया हककानिया सेमिनरी के छात्र रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इसमें हक्कानी नेटवर्क के मुखिया और तालिबानी सरकार में नियुक्त किए गए गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी से लेकर तालिबानी सरकार के उप प्रधानमंत्री बनाए गए अब्दुल गनी बरादर समेत रहबरी शूरा काउंसिल से जुड़े कई सदस्य और 6 अन्य मंत्री पाकिस्तान के इस मदरसे के स्टूडेंट रहे हैं.
तालिबान सरकार में बनाए गए प्रधानमंत्री और कट्टरपंथी संगठन रहबरी शूरा के मुखिया मुल्ला अखुंद, उप प्रधानमंत्री मुल्ला बरादर, दूसरे उप प्रधानमंत्री अब्दुल सलाम हनफी, गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी को खतरनाक आतंकी घोषित किया जा चुका है. तालिबान के प्रधानमंत्री उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री समेत विदेश मंत्री को प्रतिबंधित सूची में भी डाला जा चुका है, जबकि तालिबान के नियुक्त किए गए गृहमंत्री हक्कानी पर तो अमेरिका ने पचास लाख डॉलर का इनाम भी घोषित किया है.
तालिबानी सरकार में कौन-कौन हैं शामिल
- मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद- प्रधानमंत्री
- मुल्ला अब्दुल गनी बरादर- उप प्रधानमंत्री
- मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद-रक्षा मंत्री
- मुल्ला सिराजुद्दीन हक्कानी-गृह मंत्री
- अमीर खान मोटाकी- विदेश मंत्री
- मुल्ला हिदायतुल्लाह बदरी- वित्त मंत्री
- मुल्ला खैरूल्लाह खैरखां सूचना एवं संस्कृति मंत्री
- मुल्ला अब्दुल लतीफ मंसूर- जल एवं बिजली
- अब्दुल वकी हक्कानी- शिक्षा मंत्री
- नजीबुल्लाह हक्कानी- दूरसंचार मंत्री
- खलील-उल-रहमान हक्कानी- शरणार्थी मंत्री
- अब्दुल हक वासिक- इंटेलीजेंस मंत्री
- ङाजी अदरीश- अफगानिस्तान बैंक मंत्री
- कारी दीन मोहम्मद हनीफ- वाणिज्य मंत्री
- मौलवी अब्दुल हाकिम शारिया- न्याय मंत्री
- नूरूल्लाह नूरी- सीमा एवं ट्राइव्स मंत्री
- यूनिस अखुंदजादा -ग्रामीण विकास
- मुल्ला अब्दुल मन्नान ओमरी सार्वजनिक लाभ
- मुल्ला मोहम्मद इशा अखुंद- खनिज मंत्री
- फसीहुद्दीन- Levi Drastiz
- शीर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजाई- उप विदेश मंत्री
- मोलवी नूर जलाल- उप गृह मंत्री
- जबीहुल्लाह मुजाहिद-उप सूचना एवं संस्कृति मंत्री
- मुल्ला ताज मीर जावेद- प्रथम उप मुख्य इंटेलिजेंस मंत्री
- मुल्ला रहमतुल्लाह नजीब उप मुख्य इंटेलिजेंस मंत्री
- मुल्ला अब्दुल हक- उप गृहमंत्री एवं ड्रग कंट्रोल
Source : News Nation Bureau