तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद चीन- भारत के बीच बढ़ रहा व्यापार, पाकिस्तान सरकार भी ले सबक: पाक मीडिया

व्यापार को विवादों से अलग रखने की चीन की नीति पर पाकिस्तान को गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद चीन- भारत के बीच बढ़ रहा व्यापार, पाकिस्तान सरकार भी ले सबक: पाक मीडिया

पाकिस्तान सरकार ले सबक

Advertisment

पाकिस्तान के एक प्रमुख समाचार पत्र ने पाकिस्तान सरकार को नसीहत देते हुए लिखा है कि वह चीन और भारत से सबक लें। दोनों देशों को बीच के संबंध तनावपूर्ण हैं, इसके बावजूद दोनों देशों ने अपना व्यापार आगे बढ़ाया है।

'डॉन' का यह संपादकीय भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई द्वारा नई दिल्ली में की गई उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा पाकिस्तान के साथ उसके संबंध बेहद नजदीकी हैं और चीन, भारत के साथ भी स्थिर व सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है।

उन्होंने कहा, 'टिप्पणियां भारतीय लोगों के लिए की गईं, लेकिन उनकी यहां पाकिस्तान में गहरी प्रासंगिकता है। भारत में चीन द्वारा की गई पहलों से पाकिस्तान को सबक लेना चाहिए।'

चीनी मीडिया ने चेताया, भारत की तेज़ी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था चीन के लिए ख़तरा

संपादकीय में कहा गया है कि व्यापार को विवादों से अलग रखने की चीन की नीति पर पाकिस्तान को गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि भारत तथा चीन के बीच सन् 1962 में युद्ध हुआ और दोनों देशों के बीच सीमा संबंधी विवाद बरकरार हैं। लेकिन इन सारी घटनाओं के बावजूद दोनों देशों ने आर्थिक व द्विपक्षीय संबंधों को उल्लेखनीय स्तर पर आगे बढ़ाया।

'डॉन' ने कहा कि पाकिस्तानी नीति निर्माताओं की दलील है कि दक्षिण एशिया में चीन इस्लामबाद का सबसे गहरा मित्र है, लेकिन इस दलील पर नई दिल्ली में चीनी राजदूत द्वारा स्थापित 'चाइना फर्स्ट' नीति के नजरिये से फिर से विचार करना चाहिए।

लीक रिपोर्ट मामले में पाकिस्तानी सेना ने नवाज़ शरीफ़ के निर्देश को खारिज करने वाला ट्वीट लिया वापस

संपादकीय के मुताबिक, 'कई बड़ी घटनाएं हैं, जो भारत तथा चीन को बांटने वाली लकीरें खींचती हैं..लेकिन चीन तथा भारत में तर्कसंगत लोगों की आवाजें सुनी जाती हैं, जो दोनों देशों को नजदीक लाती हैं और उन्हें अपरिवर्तनीय आर्थिक संबंधों से जोड़ती हैं।'

संपादकीय में कहा गया, 'लुओ की टिप्पणियां पाकिस्तान के भीतर चपलता भरे विचारों के खिलाफ चेतावनी भी है कि सीपीईसी (चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर) ने दक्षिण एशिया में उसे उसका सबसे बड़ा व संभावित तौर पर एकमात्र सहयोगी बना दिया है।'

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

INDIA china Pakistani media China India Trade
Advertisment
Advertisment
Advertisment