Advertisment

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भारत को बताया शांति की राह में 'रोड़ा'

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा है कि दक्षिण एशिया में भारत शांति की राह में बहुत बड़ा रोड़ा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भारत को बताया शांति की राह में 'रोड़ा'

ममनून हुसैन ने भारत को बताया शांति की राह में 'रोड़ा'

Advertisment

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा है कि दक्षिण एशिया में भारत शांति की राह में बहुत बड़ा रोड़ा है। पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने गुरुवार को नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर का मामला भारत-पाकिस्तान विभाजन का 'अधूरा एजेंडा' है।

कश्मीर को उपमहाद्वीप के बंटवारे का 'अधूरा' एजेंडा बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा, 'भारत दक्षिण एशिया में शांति के लिए बड़ी बाधा बन गया है।' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के शांति प्रयासों पर सकारात्मक जवाब की बजाए भारत ने कुलभूषण जाधव, आतंकवादियों और अन्य जासूसों को भेजा।'

पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के मुताबिक, ममनून हुसैन ने देश की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच कड़वे द्विपक्षीय संबंधों के बारे में कहा।

इसे भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान का बयान, सभी अपील खारिज होने के बाद ही दी जाएगी फांसी

पाकिस्तान की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति हुसैन को विपक्ष का विरोध भी झेलना पड़ा। विपक्षी सांसदों ने इस दौरान 'गो नवाज गो' जैसे सरकार विरोधी नारे लगाए।

शोर शराबे के बाद विपक्ष ने सदन से वाकआउट भी किया। विपक्ष की दलील है कि सरकार ने बजट के दौरान विपक्षी नेताओं के भाषण का सरकारी चैनल पीटीवी पर सीधा प्रसारण करने से रोक दिया है।

इसे भी पढ़ेंः भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी जवान की मौत, छह घायल

Source : News Nation Bureau

pakistan kashmir Kulbhushan Jadhav mamnoon hussain
Advertisment
Advertisment