Advertisment

आतंकवादियों को Bitcoin से पैसे देती थी ये पाक महिला, अब काटेगी सजा

पाकिस्तानी मूल की एक अमेरिकी महिला ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) को चीन, पाकिस्तान और तुर्की की सीमाओं के जरिए वित्तपोषण करने के लिए बिटकॉइन का उपयोग करने की बात एक संघीय अदालत में स्वीकार कर ली है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
आतंकवादियों को Bitcoin से पैसे देती थी ये पाक महिला, अब काटेगी सजा

terror funding

Advertisment

पाकिस्तानी मूल की एक अमेरिकी महिला ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) को चीन, पाकिस्तान और तुर्की की सीमाओं के जरिए वित्तपोषण करने के लिए बिटकॉइन का उपयोग करने की बात एक संघीय अदालत में स्वीकार कर ली है. जूबिया शहनाज (27) ने सोमवार को न्यायधीश जोआना सेबर्ट के समक्ष न्यूयॉर्क की सेंट्रल इसलिप संघीय अदालत में यह बात स्वीकार कर ली. शहनाज को 20 साल की जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है.

कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि महिला ने अमेरिका द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किए गए इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड अल-शाम (आईएसआईएस) को भेजने के लिए बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टो मुद्राओं में परिवर्तित धन जुटाने के लिए क्रेडिट कार्ड और ऋण धोखाधड़ी का आरोप स्वीकार कर लिया है.

और पढ़ें : अब सस्‍ता पड़ेगा LPG Gas Cylinder, सरकार ने बदला पैसे लेने का तरीका

शहनाज को जुलाई 2017 में ज्वाइंट टेररिज्म टास्क फोर्स (जेटीटीएफ) द्वारा पाकिस्तान जाने के दौरान न्यूयॉर्क हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था. शहनाज की न्यूयॉर्क हवाईअड्डे से पाकिस्तान और फिर वहां से तुर्की के रास्ते सीरिया जाने की योजना थी.

गृह सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता टायलर हौल्टन के अनुसार, वह अमेरिकी नागरिकों के रिश्तेदार को दिए जाने वाले वीजा पर अमेरिका आई और बाद में अमेरिकी नागरिक बन गई.

Source : IANS

terror funding pakistani woman Bitcoin IS Islamic State Terrorist organization Terrorism Funding Terrorism Financing
Advertisment
Advertisment