Advertisment

विश्व बिरादरी के सामने पाकिस्‍तान की किरकिरी, कश्मीर मुद्दा बना गले की फांस

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir)से अनुच्‍छेद 370 हटाने के बाद बौखलाए पाकिस्‍तान (Pakistan) ने तो काफी उछल-कूद मचाया पर विश्व बिरादरी के सामने उसकी एक भी दलील नहीं टिकी.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
कश्मीर मुद्दे पर मात खाने के बाद बौखलाया पाकिस्तान अब चलने जा रहा ये घटिया चाल

इमरान खान का फाइल फोटो

Advertisment

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir)से अनुच्‍छेद 370 हटाने के बाद बौखलाए पाकिस्‍तान (Pakistan) ने तो काफी उछल-कूद मचाया पर विश्व बिरादरी के सामने उसकी एक भी दलील नहीं टिकी. चीन को छोड़कर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC)के लगभग सभी देशों ने उसे बैरंग लौटा दिया. अब उसे सिर्फ चीन से आस है. चीन के गिड़गिड़ाने पर कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र शुक्रवार को बैठक करने जा रहा है.

संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब कश्मीर मुद्दे पर कोई बैठक होने जा रही है. हालांकि दूसरी बैठक 1971 की पहली बैठक से कई मायनों में भिन्न है. यूएनएससी में 1969-71 में 'सिचुएशन इन द इंडिया/पाकिस्‍तान (Pakistan) सबकॉन्टिनेंट' विषय के तहत कश्मीर का मुद्दा उठाया गया था.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्‍तान में खूब सर्च किया गया पीएम नरेंद्र मोदी का लालकिले से दिया गया भाषण

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (यूएनएससी) में कुल 15 सदस्य हैं. इनमें 5 स्थाई और 10 अस्थाई हैं. अस्थाई सदस्यों का कार्यकाल कुछ वर्षों के लिए होता है जबकि स्थाई सदस्य हमेशा के लिए होते हैं. स्थाई सदस्यों में अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस शामिल हैं. अस्थाई देशों में बेल्जियम, कोट डीवोएर, डोमिनिक रिपब्लिक, इक्वेटोरियल गुएनी, जर्मनी, इंडोनेशिया, कुवैत, पेरू, पोलैंड और साउथ अफ्रीका जैसे देश हैं.

यह भी पढ़ेंः जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर UNSC में आज होने वाली बैठक का मतलब क्‍या है? 5 POINTS में समझें

स्थाई सदस्यों में चीन को छोड़ रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने पाकिस्‍तान (Pakistan) को झटका दिया है. इन देशों ने साफ कर दिया है कि कश्मीर मुद्दा हिंदुस्तान और पाकिस्‍तान (Pakistan) का आंतरिक मसला है.

यह भी पढ़ेंः अनुच्छेद 370 हटने से बौखलाया पाकिस्तान, POK में भारत के खिलाफ रच रहा ये बड़ी साजिश

जहां तक चीन का सवाल है तो पाकिस्‍तान (Pakistan) के साथ उसके व्‍यापारिक हित हैं. पाकिस्‍तान (Pakistan) आतंकी कई देशों में कोहराम मचा चुके हैं लेकिन अभी तक उन्होंने किसी चीनी नागरिक को नहीं छुआ है. इसलिए चीन हर नफा-नुकसान देखते हुए पहले विकल्प में टिकना चाहता है.

यह भी पढ़ेंः पी. चिदंबरम ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना, जानिए क्या कहा

10 अस्थाई देशों में पोलैंड केवल पाकिस्‍तान (Pakistan) के साथ खड़ा दिख रहा है. हालांकि यह उसकी राजनयिक मजबूरी है. उसने भारत और पाकिस्‍तान (Pakistan) के इस बखेड़े से खुद को काफी दूर रखा है लेकिन पोलैंड चूंकि इस वक्त यूएनएससी का रोटेटिंग प्रेसिडेंट है, इसलिए उसके सामने बैठक कराना ही अंतिम विकल्प है.पोलैंड के अलावा डोमिनिक रिपब्लिक, इक्वेटोरियल गुएनी, जर्मनी, बेल्जियम, कोट डीवोएर, इंडोनेशिया, कुवैत, पेरू और साउथ अफ्रीका पाकिस्‍तान (Pakistan) को पूरी तरह नकार चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः कंगाल पाकिस्तान को फिर लगा बड़ा झटका, अमेरिका ने आर्थिक मदद की आधी

भारत की ओर से संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त किए जाने के बाद पाकिस्‍तान (Pakistan) ने यूएनएससी से कश्मीर मसले पर बैठक बुलाने की मांग की थी. अनुच्छेद 370 और 35ए के प्रावधानों के तहत ही जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir)को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था. सुरक्षा परिषद में शामिल चीन को छोड़कर बाकी सभी चारों स्थायी सदस्यों ने प्रत्यक्ष तौर पर भारत के इस रुख का समर्थन किया है कि यह विवाद भारत और पाकिस्‍तान (Pakistan) के बीच द्विपक्षीय मसला है. 

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

jammu-kashmir india pakistan tension Article 370 UN pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment